भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने गोल्ड जीत बनाया रिकॉर्ड

By pnc Sep 14, 2016

जज्बे को सलाम  

भारत के लिए अच्छी खबर आई है.ब्राजील के रियो  पैरालंपिक में भारत ने एक और पदक हासिल कर लिया है. भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने गोल्ड जीत लिया है. पैरालंपिक में यह उनका दूसरा गोल्ड है.12 साल पहले 2004 एथेंस पैरालम्पिक में भी उन्होंने गोल्ड जीता था. इस पदक के साथ ही रियो पैरालंपिक में भारत के कुल पदकों की संख्या 4 हो गई है, जिसमें 2 गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज है.झाझरिया की राह में आर्थिक मुश्किलें खड़ी हुईं लेकिन वह लगातार आगे बढ़ते. इस साल अंग्रेजी अखबार द हिन्दू को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं आठ या नौ साल था जब मुझे बिजली का करंट लगा. मैं गांव में एक पेड़ पर चढ़ रहा था तभी मेरा हाथ बिजली की तार से टकरा गया. शायद यह 11000 वॉल्ट की तार थी. इस दुर्घटना की वजह से मेरा दायां हाथ खराब हो गया.’




devendra

By pnc

Related Post