सांसद रंजीत रंजनऔर पप्पू यादव देंगें उरी शहीदों के बेटियों के लिए 5-5 लाख

By pnc Sep 22, 2016

शहीदों की पुत्रियों की शादी के मौके पर पांच-पांच लाख रुपये देने का फैसला

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव और सुपौल की सांसद रंजीत रंजन ने उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने  की घोषणा की है. सुपौल की सांसद रंजीत रंजन मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन की पत्‍नी हैं.सांसद  यादव ने  पटना में पत्रकारों से कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के प्रति हमारा भी दायित्‍व बनता है.




images-3

यह हमारा राष्‍ट्रीय दायित्‍व है. इस बात को ध्‍यान में रखकर दोनों सांसदों ने शहीदों की पुत्रियों की शादी के मौके पर पांच-पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है उन्‍होंने कहा कि शहीदों के परिजनों और आश्रितों के संबंध में विस्‍तृत जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसके बाद उनके परिजनों से संपर्क किया जाएगा और फैसले से उन्‍हें अवगत कराया जाएगा.सांसद ने कहा कि उनके दिल्‍ली आवास में संचालित हो रहे ‘सेवाश्रम’ में सैकड़ों मरीज और उनके परिजन रहते हैं. उनके रहने-खाने का इंतजाम निशुल्‍क किया जाता है. वहां देश भर से मरीज आते हैं. उन्‍होंने कहा कि उरी में शहीद होने वाले सैनिकों के प्रति सच्‍ची श्रद्धांजलि उनके आश्रितों व परिजनों की मदद ही हो सकती है और हम यही कोशिश कर रहे हैं.

By pnc

Related Post