इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में आज जाप का बंद
सभी यूनिवर्सिटी-कॉलेज को आज बंद करेगा जाप
6 जून को सभी DEO ऑफिस में तालाबंदी करने का एलान
पप्पू यादव की पार्टी जाप ने इंटर रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में आज सभी यूनिवर्सिटी-कॉलेज और छह जून को सभी जिलों में DEO ऑफिस में तालाबंदी करने का एलान किया है. इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश के विवाद में जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद पप्पू यादव ने भी तीखे सवाल खड़े किए.
पप्पू यादव ने कहा कि उम्र छिपाने-घटाने पर अकेले गणेश को जेल क्यों भेजा गया. यह प्रमाणित है कि घालमेल लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने भी की है. चुनाव आयोग में जमा शपथ पत्र कहता है कि सच के विपरीत तेजस्वी यादव बड़े और तेजप्रताप यादव छोटे हैं. तो फिर इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में पहले तो शिक्षकों की भर्ती में योग्यता का ख्याल नहीं रखा जाता. फिर शिक्षकों से पढ़ाई से अधिक दूसरे काम लिए जाते हैं. कभी जनगणना तो कभी पोलियो का बूंद पिलाने का काम. वेतन भी नियमित नहीं. इंटर की कॉपियों को जांचने में गड़बड़ी सरकार और बोर्ड ने की है. प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों ने कॉपियां जांची, जिन्हें सिलेबस तक नहीं पता था. जिसका परिणाम हुआ कि लाखों छात्र फेल हो गए. IIT मेंस पास कर चुके स्टूडेंट भी फेल कर गए. अब सरकार कहती है कि प्रति विषय कॉपी को फिर से देखने को 120 रुपये की दर से जमा करो. यह गलत बात है. गलती सरकार की,तो फिर पैसा क्यों. कॉपियों को फिर से देख लेने के बहाने सरकार छात्रों से 300 करोड़ रुपये की उगाही करने जा रही है. सरकार शराबबंदी से हुए राजस्व नुकसान के लिए ऐसे रास्ते तलाशती है. जमाना सिस्टम को पारदर्शी बनाने का है. परेशान छात्र आंदोलन कर रहे हैं. कॉपियों को वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन बोर्ड यह करने को तैयार नहीं है, क्योंकि नाकामी की वजह से छात्रों के साथ किये गये तमाशे को पूरी दुनिया जान जाएगी.
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि एडमिशन माफिया और परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले ठेकेदार पूरे बिहार में हैं और सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं. पुरस्कार राशि ने भी गलत रास्ता खोला है. धंधेबाज स्कूल सीधा ठेका लेकर पुरस्कार राशि का बंटवारा कर लेते हैं. CBSE में भी करप्शन है. 95 प्रतिशत रिजल्ट गड़बडि़यों के बूते निकलता है. उनके टॉपरों से मीडिया क्यों नहीं सवाल करती है. इतने ही टैलेंटेड होते तो उन्हें नौकरी मिलने का प्रतिशत कम क्यों हो जाता है. सांसद ने सवाल किया कि बिहार में हर गड़बड़ी के बाद कार्रवाई सिर्फ छात्र और पदाधिकारी पर ही होती है. जिम्मेदारी से मंत्री कैसे बचेंगे, उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि सुशील मोदी को तेजप्रताप के किसी मंत्र-तंत्र के अनुष्ठान से भयभीत होने की जरुरत नहीं है. कोई नहीं मार सकता. अपना काम ईमानदारी से करें. मौत तो तय है, जब आना होगा, तो आ ही जाएगी. इससे पहले सांसद ने मीठापुर बस स्टैंड के आनंद प्रकाश, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार, विनोद कुमार और जितेंद्र कुमार ने जन अधिकार पार्टी लो की सदस्यता दिलाई.