राज्य के माफिया सरकार चला रहे हैं-पप्पू यादव

By pnc Nov 12, 2016

पत्रकार की हत्‍या की निंदनीय – पप्‍पू यादव 

मीडिया की स्‍वतंत्रता पर हमला




बालू माफिया, पानी माफिया, शिक्षा माफिया सरकार चला रहे हैं

राज्‍य सरकार की विफलता के खिलाफ शुरू होगा अभियान 

राज्‍य में अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण प्राप्‍त है

pappu

जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि राज्‍य में अब चौथे स्‍तंभ के प्रतिनिधि  भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. सांसद ने कहा कि सासाराम में युवा पत्रकार धर्मेंद्र कुमार की हत्‍या अपराधियों ने गोलीमार कर  कर दी. पुलिस अभी तक अपराधियों को पकड़ नहीं पायी है. यादव ने कहा कि पिछले एक साल राज्‍य में कई पत्रकारों की हत्‍या कर दी गयी. पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. यह मीडिया की स्‍वतंत्रता पर हमला है. उन्‍होंने पत्रकार की हत्‍या की निंदा करते हुए अपराधियों को तत्‍काल गिरफ्तार करने की मांग की. सांसद  ने कहा कि राज्‍य में अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण प्राप्‍त है. इसलिए आपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. बालू माफिया, पानी माफिया, शिक्षा माफिया सरकार चला रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार शहीद सैनिकों के परिजनों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. राज्‍य के कई जवान सीमा पर शहीद हुए, लेकिन आज तक दोनों भाई उनके परिजनों से मिलने नहीं गए. पप्पू  यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी बिहार की जनता के हित में निर्णायक लड़ाई लड़ेगी और राज्‍य सरकार की विफलता के खिलाफ अभियान चलाएगी.

By pnc

Related Post