जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि पार्टी मेडिकल सिस्टम में व्याप्त अराजकता, लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ महाभारत होगा। दिनांक 11 दिसंबर को पटना में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे डॉक्टरों के खिलाफ पार्टी नहीं है, निष्ठावान डॉक्टरों का पार्टी सम्मान करती है। लेकिन नर्सिंग होम के नाम पर मची लूट, मनमानी वसूली और अनावश्यक जांच का धंधा करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। लूट का धंधा करने वाले नर्सिंग होम और डॉक्टरों के खिलाफ जन कार्रवाई होगी, जनता खुद उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पटना के अधिकतर नर्सिंग होम के पास न सर्टिफिकेट है और न प्रदूषण का सर्टिफिकेट है। नर्सिंग होम से जुड़े अधिकतर मेडिकल स्टाफ अप्रशिक्षित होते हैं। उनके अनुसार स्थानीय थानों से मिलकर नर्सिंग होम का धंधा चलाया जाता है। श्री यादव ने कहा कि नर्सिंग होम की कमाई में नेता, स्थानीय पदाधिकारी, अपराधी और दलाल शामिल होते हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि पार्टी की ओर से आगामी 6 जनवरी को बिहार बंद का आयोजन किया जाएगा। इसमें जन अधिकार पार्टी (लो) के साथ संविदा पर कार्यरत कर्मचारी, नियोजित शिक्षक और व्यवस्था से पीडि़त लोग शामिल होंगे। सांसद पप्पू यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मैक्स अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का स्वागत किया है। इस दौरान पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विवेक कुमार ने शिवा नर्सिंग होम द्वारा मरीज शमा परवीन के आर्थिक दोहन का तथ्यवार विवरण प्रस्तुत किया।
पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राजेश रंजन पप्पू आदि मौजूद थे।