गुरुवार रात की बारिश से पटना में बिगड़े हालात अभी तक नहीं सुधर पाए हैं. नगर निगम दिनभर कई इलाकों से पानी निकालने का दावा करता रहा लेकिन तस्वीरें सामने हैं. विशेष रुप से कदमकुआं, रामलखन पथ, पाटलिपुत्र के कई इलाके, बेली रोड, राजेन्द्र नगर, मोइनुलहक स्टेडियम, लोहानीपुर, एस के पुरी और कंकड़बाग के कई इलाकों से पानी नहीं निकल पाया है. इस बीच शुक्रवार को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. शनिवार को भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

खेतान मार्केट
कांग्रेस मैदान
जनक किशोर पथ
मोइनुल हक स्टेडियम
राजेन्द्र नगर मोइनुल स्टेडियम के बाहर
दरियापुर गोला
बिहारी साव लेन
राजेन्द्र नगर रोड नंबर 2
बिरला मंदिर रोड
कदमकुआं

ऐसे में राजधानी की सूरत सुधरने की बजाय बिगड़ने की आशंका गहरा गई है. नगर निगम हर साल स्थिति सुधारने का दावा करता है. हर साल करोड़ों रुपए फूंक दिेए जाते हैं. बरसात आते ही नगर निगम दावा करता है कि  अगले साल तक हालात सुधर जाएंगे. लेकिन वो अगला साल आज तक नहीं आया जब स्थिति सुधर जाए.




पटना से अजीत

Related Post