बहादुरपुर के पंचायत समिति सदस्यों को प्रमुख पर नहीं रहा विश्वास




पंचायत समिति सदस्य के नोटिस पर बैठक की तिथि तय

छह जनवरी को होगी अविश्वास पर चर्चा

प्रमुख ने जताया जीत का भरोसा

सर्द हवाओं के बीच पंचायत राज की सियासत गरमा गई है. एक तरफ जिला परिषद के टॉप जन-प्रतिनिधियों पर अविश्वास का साया मंडरा रहा है तो दूसरी तरफ नगर से सटे बहादुरपुर प्रखण्ड के प्रमुख पर अविश्वास व्यक्त किया गया है.प्रखंड प्रमुख रूबी राज पर शुक्रवार को 17 पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास जाहिर कर दिया. बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के मेकनाबेदा के पंचायत समिति सदस्य सुरेश मांझी की तरफ से अविश्वास के मुतल्लिक नोटिस दिया गया. इसमें 17 पंचायत समिति सदस्यों की सहमति है. सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख रूबी राज पर अनेको आरोप लगाए हैं.

नोटिस मिलते ही प्रमुख ने 6 जनवरी 2024 को बैठक की तिथि तय कर दी. उसी बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो जाएगी. प्रमुख ने बताया कि सुरेश मांझी की तरफ से उन्हें पत्र मिला और उन्हें अहसास हुआ कि चर्चा आवश्यक है. लिहाजा उन्होंने तिथि तय कर दी. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान वे अविश्वास प्रस्ताव में व्यक्त शंकाओं पर बोलेंगी. उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी जीत होगी और उन पर सदस्यों का विश्वास बहाल होगा.

प्रमुख ने कहा कि संबंधित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी (पंचायत समिति) को प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तय तिथि के साथ पत्र भेज दिया है. अधिकारी ने पत्रांक 1012 दिनांक 29 दिसंबर 2023 के जरिए प्रखंड प्रमुख रूबी राज एवं सभी पंचायत समिति सदस्य को अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी दे दी है. इसमें कहा गया है कि 6 जनवरी 2024 को 11 बजकर 30 मिनट पर विशेष बैठक आयोजित की जाएगी.

आपको बता दें कि सुरेश मांझी के अविश्वास व्यक्त करने वाले पत्र में कई आरोप लगाए गए हैं. कहा गया है कि बहादुरपुर प्रमुख रूबी राज के द्वारा पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत पदाधिकारी एवं कर्मियों पर अपेक्षित अंकुश नहीं लग सका है. पंचायत समिति सदस्यों की इज्जत नहीं की जा रही है. प्रखंड के काम काज में अराजकता जैसी स्थिति है. प्रमुख के अब तक के कार्यकाल में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. जरूरतमंद से राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है. बहादुरपुर पीएचसी में गरीबों को मुफ्त में दवा एवं इलाज मिलने में कठिनाई होती है.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post