शनिवार, जनवरी 27, 2018 का दैनिक राशिफल
आज आपको अपने परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। अगर आप खुद को किसी मुसीबत में पाएं तो बेहिचक अपनों से सहयोग मांग लें। जरूरत पड़ने पर आपके अपने आपकी मदद जरूर करेंगे, इसलिए मदद मांगने में कोई हिचक ना करें। आज के दिन आपको अपनों से बहुत प्यार मिलेगा।
मिथुन
कर्क
आज आपका पारिवारिक जीवन सुख- शांति से भरा रहेगा तथा आप इसका पूरा मजा उठा सकेंगे। अपने परिजनों का साथ दें क्योंकि जब आपको उनकी जरूरत पड़ेगी, वो हमेशा आपकी मदद को तैयार रहेंगे।
सिंह
अपने परिजनों के साथ आपके संबंध मधुर हैं। अपने रिश्तों को मधुर बनाने के लिए आपने बहुत मदद की है, प्रयास जारी रखें। आप और आपके परिजन हमेशा एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं। अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करें आप उनके साथ कहीं बाहर पिकनिक पर या फिर फिल्म देखने भी जा सकते हैं। उनके सहयोग के लिए आप उन्हें कोई तोहफा भी दे सकते हैं।
कन्या
आज के दिन आराम करें और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करें। हाल के दिनों में मानसिक तनाव के कारण आप कुछ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे लेकिन आज सारी परेशानियां भूल कर आप अपने दोस्तों के साथ अच्छा समय गुजारेंगे। आज अपने आप को तरो- ताजा करने का दिन है।
तुला
आज आप अपने निर्णयों पर दृढ़ रहें और दूसरों के विचारों से प्रभावित ना हों। अच्छा होगा कि आप अपने ही विचारों को सुने। किसी भी व्यक्ति को अपने ऊपर उसके विचार थोपने ना दें। आज आपके अंदर की आवाज ही आपकी सच्ची साथी होगी।
धनु
आज आप जिन्दगी के प्रति अपने नजरिये को बहुत ही सकारात्मक पाएंगे फिर चाहे वो आपके परिवार, काम या फिर प्यार से संबंधित हो। आज आप अपने भविष्य को लेकर अच्छे मूड में रहेंगे। इससे दूसरे लोग भी आपसे प्रभावित होंगे। अपनी सकारात्मकता का प्रयोग अपनी और दूसरों की जिन्दगी में खुशियां लाने के लिए करें।
मकर
आज आपको खूब सम्मान, पहचान, पैसा और सफलता मिलेगी। आज आप इस स्थिति में हैं कि अपने विचारों को क्रियान्वित कर सकें। जिन्दगी ने आपको जो कुछ भी किया है और जिस दिशा में आपको ले जा रही है उससे आपको संतुष्ट रहना चाहिए। लोगों से आपके बहुत अच्छे संबंध हैं जिसका उपयोग आप अपने लिए नए अवसरों के द्वार खोलने में कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आप सफलता को सिर ना चढने दें।
शनिवार, जनवरी २७, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:३५
सूर्यास्त: १७:२९
हिन्दु सूर्योदय: ०६:३९
हिन्दु सूर्यास्त: १७:२५
चन्द्रोदय: १३:१९
चन्द्रास्त: २७:०२+
सूर्य राशि: मकर
चन्द्र राशि: वृषभ
सूर्य नक्षत्र: श्रवण
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी
चन्द्रमास: माघ – अमांत
विक्रम सम्वत: २०७४ साधारण
माघ – पूर्णिमांत
सम्वत: २०७४
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: दशमी – ११:१४ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: रोहिणी – २८:०५+ तक
योग: ब्रह्म – २२:१३ तक
प्रथम करण: गर – ११:१४ तक
द्वितीय करण: वणिज – २१:५४ तक
अशुभ समय
दूमुहूर्त: ०६:३९ – ०७:२२
वर्ज्य: २०:४४ – २२:१२
०७:२२ – ०८:०५
राहुकाल: ०९:२० – १०:४१
गुलिक काल: ०६:३९ – ०७:५९
यमगण्ड: १३:२३ – १४:४३
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: ११:४० – १२:२३
अमृत काल: २५:०९+ – २६:३७+
अग्निवास: पाताल – ११:१४ तक
पृथ्वी
निवास और शूल
दिशा शूल: पूर्व में
राहु काल वास: पूर्व में
नक्षत्र शूल: पश्चिम में २८:०५+ तक
चन्द्र वास: दक्षिण में