सोमवार सुबह से जारी है मुठभेड़
चार की संख्या में छिपे हो सकते है आतंकी
जम्मू कश्मीर के पंपोर में एक सरकारी इमारत के छिपे आतंकियों को आज सुबह सुरक्षाबलों ने घेर लिया. आठ महीने पहले इसी इमारत में आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी.पंपोर की यानी Enterprenurship Development Institute की इमारत में सुबह 6.30 बजे गोलाबारी शुरु हुई. दो से तीन आतंकी इमारत की छठी-सातवीं मंजिल के बीच छिपे थे.सेना ने चारों तरफ से घेरकर ऑपरेशन शुरु किया.सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पम्पोर के सेमपोरा स्थित जम्मू कश्मीर एन्टरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इन्स्टीट्यूट (जेकेईडीआई) के मुख्यालय के परिसर में बनी इस इमारत में आग लगने के तत्काल बाद परिसर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी।रॉकेट लॉन्चर के धमाके से इमारत में आग तक लग गई जिस पर काबू पाया जा लिया गया है . सूत्रों के मुताबिक आतंकी झेलम नदी के रास्ते भारत में दाखिल हुए थे.EDI की बिल्डिंग जम्मू-श्रीनगर हाईवे से 10 किमी दूर स्थित है. इस बिल्डिंग के एक ओर झेलम नदी बहती है.समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है .