आठ लाख का आभूषण व एक लाख नकद बरामद
11 वारदातों को अंजाम देने वाले 13 लोग गिरफ्तार
दिन में खिलौने व शहद बेचते थे और रात में करते थे चोरी
गाजीपुर,29 जून. 90 के दशक में उत्तर भारत के कई शहरों में आतंक का खौफ पैदा करने वाले कच्छा-बनियान गिरोह का नाम फिर से एक बार सुर्खियों में है. अपने ड्रेस कोड में रात को चोरी, डकैती,हत्या,लूट और बलात्कार जैसे मिश्रित घटना करने वाले इस गैंग का खौफ इतना था कि लोग इसका नाम सुनकर सहम जाते थे. हालांकि पुलिस ने इस गैंग को पकड़ इसका आतंक खत्म कर दिया लेकिन फिर से 2016 में उस समय इस गैंग का नाम सुर्खियों में आया जब रात को हाईवे पर इस गैंग ने एक परिवार के साथ लूटपाट व महिलाओं के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. एक बार फिर से कच्छा-बनियान कहें या चड्ढी-बनियान गैंग सुर्खियों में है. सुर्खियां इसलिए कि अपने पुराने तरीके से ही यूपी के गाजीपुर में इसका खौफ कुछ दिन से जारी है लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इस गैंग पर पुलिस ने नकेल कस गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए गैंग के सदस्य भोजपुर जिले के हैं जिनका यूपी में आतंक कायम था. अब सभी सलाखों के पीछे हैं.
यूपी पुलिस ने बीते मंगलवार की रात को कच्छा-बनियान गिरोह के 13 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से एक देशी तमंचा व अन्य सामान बरामद किये गए. गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि लगातार चोरी कर रहे कच्छा-बनियान गिरोह के लोग कहीं चोरी की घटना को अंजाम देने निकले हैं. इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर भेजी गई. इसमें क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा भी थे.
कच्छा-बनियान गिरोह के कुल 13 लोगों को स्वाट/सर्विलांस टीम व दुल्लहपुर पुलिस द्वारा बहलोलपुर जुझारपुर बार्डर से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान सोने व चांदी के गहनों के अलावे हथियार भी बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि गाजीपुर की विभिन्न जगहों पर हुई चोरी के दौरान ये आभूषण चुराए गए थे. बरामद आभूषणों की कीमत लगभग आठ लाख रूपये है. वहीं इनके पास 99730 रुपये नगद भी मिले हैं. इनके पास से एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, एक प्रतिबन्धित चाकू व चोरी करने वाले उपकरण तथा दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. दुल्लहपुर थाना में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये लोग परिवार के रूप में चलते थे. दिन में खिलौने और शहद बेचते हुए टारगेट की रेकी करते थे और रात में वारदात को अंजाम देते थे. पकड़े गए इस कच्छा-बनियान गिरोह ने 11 वारदातों का की बात को कुबूल किया है. गिरोह के गिरफ्तार बदमाशों के ऊपर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
भोजपुर के बिहियाँ के निकले गिरोह के 12 सदस्य
इस संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में 12 बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र के हैं. वहीं एक मऊ जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार मऊनाथ भंजन निवासी मुकेश वर्मा पुत्र स्व. शिवशंकर वर्मा है. अन्य बारह बदमाशों की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के भुवर खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार, वीरू देवगन पुत्र अजय कुमार, लंगड़ा खरवार पुत्र छोटे लाल, ममता खरवार पत्नी रघुवीर खरवार, संगीता पत्नी लंगड़ा खरवार, सुनीता पत्नी वीरू देवगन, पूजा देवी पत्नी स्व गोकुल खरवार, त्रिपुरा काॅलोनी निवासी लालपंखी पत्नी प्रीती खरवार, करिश्मा पत्नी रवीन्द्र खरवार, उपेन्द्र खरवार पुत्र जयलाल खरवार, रवीन्द्र खरवार पुत्र प्रीती खरवार के रूप में हुई है.