चित्रों के जरिए बच्चों ने कहा STOP DRINKING

By pnc Jan 18, 2017

नशामुक्ति पर बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से  प्रस्तुत किए  अपने विचार

खंड 1 में संत माइकल्स हाई स्कूल के राजकरण ,वर्ग-8 को प्रथम पुरस्कार




खंड 2 में पटना हाई स्कूल के वर्ग दशम के छात्र रविशंकर को प्रथम पुरस्कार

नशा मुक्ति अभियान को लेकर पटना जिला प्रशासन की ओर से जन चेतना जागृत करने के उदेश्य से स्थानीय बच्चों की चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन इको पार्क में किया गया जिसमें बच्चों ने अपने अन्दर की प्रतिभा को रंगों के जरिये व्यक्त किया ही साथ ही नारे भी लिखे. प्रमुख नारों में बच्चों ने अपने कोमल भावनाओं को व्यक्त किया. हम सब का यही है नारा शराब मुक्त हो बिहार हमारा,शराब को छोड़ दो अपने जीवन को मोड़ दो,नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने चित्रों का अवलोकन कर बताया कि यह हमारी आनेवाली पीढ़ी है जो स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया जिसमें वर्ग 6-8 की श्रेणी में संत माइकल्स हाई स्कूल के राजकरण ,वर्ग-8 को प्रथम ,लोयला हाई स्कूल के सौम्या शरण ,वर्ग-8 को द्वितीय और आक्षित कुमार को संत जेवियर स्कूल, वर्ग -8 को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वर्ग 9 से 12 की श्रेणी में पटना हाई स्कूल के वर्ग दशम के छात्र रविशंकर को प्रथम नोट्रेडेम स्कूल की वर्ग 9 की छात्रा आरुषी सिन्हा को द्वितीय पुरस्कार और गर्ल्स हाई स्कूल गर्दनीबाग की वर्ग 9 की छात्रा  नेहा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्र छात्राओं ने कहा कि शराबबंदी से समाज में बदलाव दिख रहे है जो शुभ संकेत है,उन्होंने आम लोगों से मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील भी की .

By pnc

Related Post