आरा,27 फरवरी. नेहरू युवा केंद्र भोजपुर द्वारा हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय आरा के सभागार में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता के० के० सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना ,बिहार ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री, भारत सरकार, आर० के० सिंह
ने शिरकत किया वही विशिष्ट अतिथियों के रूप में विक्रम वीरकर (भारतीय प्रशासनिक सेवा उप विकास आयुक्त ,आरा) अनुराग वार, पुलिस उपाधीक्षक,सदर आरा, काजल जयसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, सारारा मूर्ति लेफ्टिनेंट, एनसीसी प्रभारी एचडी जैन महाविद्यालय आरा की गरिमामय उपस्थिति दिखी.

पहला सत्र :
पूर्व से निर्धारित अपने चार सत्रों के कार्यक्रम में पहला सत्र जी-20 व भारत को मिली अध्यक्षता के महत्व पर चर्चा की रही जिसमें वक्ता के रूप में विषय के महत्व पर डॉ कुमार अमरेंद्र,भोजपुरी विभागाध्यक्ष जेपी महाविद्यालय आरा ने चर्चा की.




दूसरा सत्र :
यह सत्र देश में मिलेट के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा देने पर आधारित था. वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष व मिशन लाइफ के रूप में देखा जा रहा है इसलिए मिलेट (मोटा अनाज) पर कृषि विज्ञान केंद्र, आरा के कृषि वैज्ञानिक शशि भूषण कुमार शशि ने विस्तृत चर्चा की और बताया कि किस तरह से मिलेट हमारे स्वास्थ्य को ठीक कर सकता है.

तीसरा सत्र :
यह सत्र स्थानीय लोगों से जुड़ाव का रहा. इस सत्र में स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए युवाओं के द्वारा विभिन्न विषय पर वाद-विवाद आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने भाग लिया. इस सत्र में प्रश्रोत्तरी भी की गई जिसका लोगों को जवाब भी मिला.

चौथा सत्र :
यह सत्र सांस्कृतिक गतिविधियों का रहा जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम को अपनी कला की खूबसूरती से और भी उत्तम बना दिया. यह सत्र युवाओं के लिए खुला मंच प्रश्नोत्तरी एवं लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए था.

कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वालों,अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश को गम्भीरता पूर्वक नेहरू युवा केंद्र,भोजपुर की जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने रखा.

मंच संचालन नमामि गंगे आरा के जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शर्मा एवं सहायक नेहरू युवा केंद्र,भोजपुर ने किया. उक्त कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु मुन्नी कुमारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बिहिया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा खराब महिला मंडल एनसीसी, एनएसएस एवं हजारों युवाओं ने भाग लिया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post