टी०वी० सील अभियान का शुभारम्भ पद्मश्री डॉ शांति राय ने किया




टी०वी० रोग के बारे में जागरूकता पैदा करना

प्राप्त आय से इसके रोकथाम तथा उन्मूलन का कार्यक्रम चलाना

पटना,राष्ट्रीय स्तर पर गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नई दिल्ली में प्रत्येक वर्ष की जाती है. इसके बाद टी०वी० सील का वितरण प्रारम्भ होता है. टी०वी० सील अभियान के दो फायदे हैं, प्रथम लोगों में टी०वी० रोग के बारे में जागरूकता पैदा करना और दूसरा प्राप्त आय से इसके रोकथाम तथा उन्मूलन का कार्यक्रम चलाना. बिहार यक्ष्मा संघ, पटना ने दिनांक 02 अक्टूबर, 2023 को टी०वी० सील का लोकार्पण तथा इस अभियान का शुभारंभ पटना के ख्याति प्राप्त स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डा० शांति राय द्वारा किया गया.

.इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी. डा. ओम प्रकाश कुमार, सचिव डॉ आसिफ राजा डॉ० सरिता शिवांगी, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डा० प्यारेलाल तथा नगर के अन्य गणमान्य चिकित्सक उपस्थित थे.डॉ शांति राय ने आम लोगों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा इसे सफल बनाने का आवाहन किया. उपेन्द्र नारायण विद्यार्थी ने डॉ शांति राय के प्रति आभार प्रकट करते हुये इस अभियान से जुड़ने के लिए सबों को धन्यवाद दिया.

PNCDESK

By pnc

Related Post