नई दिल्ली । सरकार ने आज 85 लोगों की सूची घोषित की, जिन्हें पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इस सूची में क्रिकेटर एमएस धोनी, स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी, बिहार लोक गायिका शारदा सिन्हा और 6 अन्य शामिल हैं, जिन्हें पद्म-भूषण से सम्मानित किया जाएगा जो भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.
पद्म-विभूषण, दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, तीन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा. ये हैं: इलैयराजा (कला-संगीत, तमिलनाडु); गुलाम मुस्तफा खान (कला-संगीत, महाराष्ट्र) और परमेश्वरण (साहित्य और शिक्षा, केरल).
पद्मश्री सूची में 73 नाम शामिल जिसकी सूची निम्नांकित है –
- महाराष्ट्र के अभय बंग एवं रानी बंग को चिकित्सा,
- छत्तीसगढ़ के दामोदर गणेश बापट को सामाजिक कार्य,
- असम के प्रफुल्ल गोविंद बरुआ को साहित्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता,
- उत्तरप्रदेश के मोहन स्वरुप भाटिया को कला व लोकसंगीत,
- पश्चिम बंगाल के सुधांशु बिस्वास को सामाजिक कार्य,
- मणिपुर की सैखोम मीराबाई चानू को खेल भारोत्तलन,
- छत्तीसगढ़ के पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी को साहित्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता,
- फिलीपींस के जोस मा जॉय (विदेशी) को उद्योग एवं व्यापार,
- मणिपुर की लांगपोकलकपम सुभादानी देवी को बुनाई कला,
- त्रिपुरा के सोमदेव बर्मन को खेल (टेनिस),
- हिमाचल प्रदेश के येशी ढोलन को चिकित्सा,
- असम के अरुप कुमार दत्ता को साहित्य एवं शिक्षा,
- कनार्टक के डी गौडा को कला गायन,
- महाराष्ट्र के अरविंद गुप्ता को साहित्य एवं शिक्षा,
- झारखंड के दिगंबर हंसराज साहित्य एवं शिक्षा,
- मलेशिया के रामली बिन इब्राहिम (विदेशी) को नृत्य,
- उत्तरप्रदेश के अनवर जलालपुरी को साहित्य एवं शिक्षा,
- नगालैंड के प्योंगतेन जेन जमीर को साहित्य एवं शिक्षा,
- कनार्टक की सीताव्वा जोद्दाती को सामाजिक कार्य,
- मध्यप्रदेश की मालती जोशी को साहित्य एवं शिक्षा,
- महाराष्ट्र के मनोज जोशी को कला एवं अभिनय,
- महाराष्ट्र के रामेश्वर लाल काबरा को व्यापार एवं उद्योग,
- जम्मू कश्मीर के प्राण किशोर कौल को कला,
- लाओस के बोनलैप कियोकांगना (विदेशी) को आर्टिटेक्चर,
- पश्चिम बंगाल के विजय किचलू को कला (संगीत),
- सिंगापुर के टॉमी कोह (विदेशी) को लोक सेवा,
- केरल की लक्ष्मीकुट्टी को औषधि,
- असम की जयश्री गोस्वामी महंता को साहित्य एवं शिक्षा,
- राजस्थान के नारायण दास महाराज को अन्य (अध्यात्म),
- ओडिशा के प्रवाकारा महाराणा को मूर्तिकला,
- कम्बोडिया की हून मेनी (विदेशी) को लोक कार्य,
- सऊदी अरब की नऊफ मारवाई (विदेशी) को योग,
- गुजरात के जावेरीलाल मेहता को साहित्य एवं शिक्षा (पत्रकारिता),
- पश्चिम बंगाल के कृष्ण बिहारी मिश्रा को साहित्य एवं शिक्षा,
- महाराष्ट्र के शिशिर पुरुषोत्तम मिश्रा को कला (सिनेमा),
- पश्चिम बंगाल की सुभाषिनी मिस्त्री को सामाजिक कार्य,
- जापान के टोमियो मिजोकामी (विदेशी) को साहित्य एवं शिक्षा,
- थाईलैंड के सोमदेत फ्रा महा मुनीवोंग (विदेशी) को अन्य (अध्यात्म),
- मध्य प्रदेश के केशव राव मुसलगांवकर को साहित्य एवं शिक्षा,
- म्यांमार के डॉ. थांत मिंत -यू (विदेशी) को लोक कार्य,
- तमिलनाडु की वी नानम्मल को योग,
- कर्नाटक की सुलागिट्टी नरसम्मा को सामाजिक कार्य,
- तमिलनाडु की विजयलक्ष्मी नवनीतकृष्णन को कला,
- इंडोशिया के आई न्योमैन नुआतार् (विदेशी) को मूर्ति कला,
- ब्रुनेई दारुसलाम के मलाई हाजी अब्दुल्ला बिन मलाई हाजी ओथमान को सामाजिक कार्य,
- ओडिशा के गोवर्धन पनिका को कला (बुनाई),
- भवानी चरण पटनायक को लोक कार्य,
- महाराष्ट्र के मुरलीकांत पेतकर को खेल (तैराकी),
- ताजिकिस्तान के हबीबुल्ला राजाबोव (विदेशी) को साहित्य एवं शिक्षा,
- केरल के एम आर राजगोपाल को चिकित्सा,
- महाराष्ट्र के संपत रामटेके को सामाजिक कार्य,
- ओडिशा के चंद्र शेखर रथ को साहित्य एवं शिक्षा,
- गुजरात के एस एस राठौड को लोक सेवा,
- पश्चिम बंगाल के अमिताभ राय को विज्ञान,
- नेपाल के संदूक रुईत (विदेशी) को चिकित्सा,
- कनार्टक के आर सत्यनारायण को कला एवं संगीत,
- गुजरात पंकज एम शाह को चिकित्सा,
- मध्य प्रदेश के भज्जू श्याम को कला (पेंटिंग),
- राजस्थान के महाराव रघुबीर सिंह को साहित्य एवं शिक्षा,
- आंध्रप्रदेश के के श्रीकांत को खेल (बैडमिंटन),
- कर्नाटक के इब्राहिम सुतार को कला संगीत,
- सिद्धेश्वर स्वामीजी को अध्यात्मख,
- नागालैंड की एल ए ठक्कर को सामाजिक कार्य,
- उत्तराखंड के विक्रम चंद्र ठाकुर को विज्ञान,
- कनार्टक के रुद्रपटटनम नारायण स्वामी तरंथन और रुद्रपटटनम नारायण स्वामी त्यागराजन को कला संगीत,
- वियतनाम एन टी थियेन (विदेशी) को अध्यात्म,
- उत्तरप्रदेश के भगीरथ प्रसाद त्रिपाठी को शिक्षा एवं साहित्य,
- तमिलनाडु के राजगोपालन वासुदेवन को विज्ञान,
- बिहार के मानस बिहारी वर्मा को विज्ञान,
- महाराष्ट्र के पीजी विधोबाजी को साहित्य एवं शिक्षा,
- तमिलनाडु के रामूलुस व्हिटाकर को वन्य जीव संरक्षण,
- मध्यप्रदेश के बाबा योगेंद्र को कला और
- मिजोरम के ए जाकिया को शिक्षा एवं साहित्य