46 पैक्सों को मिला पुरस्कार

पटना।। मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत गुरुवार को सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने राज्य के 25 जिलों के 46 पैक्सों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार प्रदान किया.

पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य स्तर पर चयनित तीन (3) पैक्सों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रथम पुरस्कार के रूप में बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखण्ड अन्तर्गत मनिअप्पा पैक्स को 15 लाख रुपये प्रदान किया गया. द्वितीय पुरस्कार के रूप में बेगूसराय जिले के ही मटिहानी प्रखण्ड अन्तर्गत सफापुर पैक्स को 10 लाख रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में सीतामढ़ी जिले के रून्नी सैदपुर प्रखण्ड अन्तर्गत अथरी पैक्स को 7 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। जिला स्तर पर चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिए 43 पैक्सों को क्रमशः 5 लाख रुपये, 3 लाख रुपये एवं 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई.




इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि बदलते हुए आर्थिक एवं सामाजिक परिवेश में पैक्सों की भूमिका बढ़ गई है. उन्हें स्थानीय स्तर पर किसानों एवं सदस्यों को नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने की महती जिम्मेदारी दी गई है. अतः यह आवश्यक है कि पैक्स अपनी भूमिका सार्थक रूप से निभाये. इसी उद्देश्य से पैक्सों को बेहतर एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए “मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की गई है ताकि पैक्सों को प्रेरित किया जा सके.

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पैक्सों को जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के जमा सग्रहकर्त्ता (Deposit mobilization Agent) के रूप में कार्य करने हेतु सक्षम बनाया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव ने पुरस्कृत होने वाले पैक्सों को शुभकामना देते हुए और बेहतर कार्य करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर निबंधक सहयोग समितियों द्वारा पैक्सों को संबोधित करते हुए कहा गया कि पैक्स एक स्वायतशासी संस्था हैं तथा उन्हें सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप देना है ताकि किसानों एवं लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. अजय कुमार अलंकार, अपर निबंधक सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, सहकारिता विभाग, बिहार, पटना, राजेश मीणा, निबंधक सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना, अन्य विभागीय पदाधिकारी तथा चयनित पैक्सों के अध्यक्ष एवं प्रबंधक उपस्थित थे.

pncb

By dnv md

Related Post