प्रखंड क्षेत्र में लहराया गणतंत्र दिवस पर तिरंगा

By Nikhil Jan 27, 2019
सहंगी मध्य विद्यालय में कार्यक्रम

गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें मध्य विद्यालय सहँगी, ब्राइटवे पब्लिक स्कूल, डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल, रियो पब्लिक स्कूल, सूर्यवंसम पब्लिक स्कूल प्रमुख रहे. छात्र एवं छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कला प्रस्तुत किया जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. मध्य विद्यालय सहँगी की छात्राओं ने भाषण, बाल विवाह नाटक सहित अनेकों कार्यक्रम में भाग लिया पूर्ववर्ती छात्रा काजोल, तनीषा, तन्नू, जन्न्त खातुन, रोजी, नेहा, कविता और शुर्ति वर्मा के निर्देशन में राष्ट्रीय गीत, नृत्य में प्रियांचाल कुमारी, विमल कुमारी, गोल्डी कुमारी, ख़ुशी कुमारी, सोनी कुमारी ने वीर शहीद देशभक्तों को याद किया. इस अवसर पर मुखिया अरुण सिंह व विधालय के प्रधानाचार्य नंदजी सिंह सहित शिक्षक एंव शिक्षिका माधुरी देवी व छात्र सूरज, हिमांशु, शिवम, रवि, पंकज, सदाम, पप्पू सहित सैकड़ों ग्रामीणो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.


सहंगी मध्य विद्यालय में अपनी कला प्रस्तुत करती छात्रायें




By Nikhil

Related Post