ट्रक वाले सावधान! गीले बालू की हुई लोडिंग तो जब्त होगा ट्रक

By om prakash pandey Jan 31, 2020


बालू पर लगाम: 5 ओवरलोडेड ट्रक धराये

आरा,30 जनवरी. बालू लोडिंग करने और उसे बेचने वाले खासकर ट्रक चालक होशियार हो जाएँ. अगर ट्रक पर गीले बालू लदे हुए पकड़े गए तो आपका ट्रक जब्त हो सकता है. कारण जिला प्रशासन ने ट्रक से चुते हुए पानी से गीले होते सड़क और ओवरलोडिंग से उसकी बिगड़ती स्थिति को गंभीरता से लिया है. पूर्व में ही इस आशय का निर्देश जारी करने के बाद उसे नजरअंदाज करने वालों पर जिला प्रशासन ने नकेल कसा है. बालू माफियाओं पर DM भोजपुर ने शिकंजा कस दिया है. दो घाटों के बंद होने के बाद जिले में बालू माफियाओं के बीच हड़कंप का माहौल है. लेकिन बावजूद इसके उनका अपना रवैया अभी भी जारी है.




लगातार छापेमारी के इस क्रम में गुरुवार को ओवरलोडेड ट्रक पकड़े गए जिन्हें कोईलवर थाने में जब्त किया गया. बालू के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध जांच अभियान एवं छापेमारी का कार्य लगातार जारी है. इस क्रम में गुरुवार को कोइलवर थाना अंतर्गत बबुरा डोरीगंज रोड पर जांच अभियान चलाया गया जिसमें लदान क्षमता से अधिक लदे तथा पानी गिरते पांच ट्रक की जब्ती की गई है. जिला खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को कोइलवर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है तथा सभी ट्रकों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा फाइन की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ही DM ने छापेमारी कर 45 ट्रकों को जब्त किया था.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post