सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन




9 सितंबर को सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी श्री में बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी

प्रतियोगिता में चार स्कूलों के 105 बच्चों ने भाग लिया

फुलवारी शरीफ स्थित उदासीन नानक साइन सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चार स्कूलों के 105 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कंप्यूटर, विज्ञान, अंग्रेजी, गणित – वैदिक गणित, संस्कृति ज्ञान, संस्कृत कुल छ: विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल थे।

कार्यक्रम में पटना विभाग के विभाग निरीक्षक डॉक्टर रमेश मणी पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे, साथ ही साथ संकुल संयोजिका उर्मिला कुमारी, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद गुप्ता समेत अन्य स्कूलों से आए हुए शिक्षक शामिल हुए।

प्रतियोगिता के समापन पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल पहनकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी श्री की प्रधानाचार्या सुसुम यादव ने सफल छात्र-छात्राओं को आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आगामी 9 सितंबर को सरस्वती विद्या मंदिर फुलवारी श्री में बच्चों की विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी को शिशु, बाल एवं किशोर वर्ग में बांटा गया है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र

शिशु वर्ग में अनुराग कुमार विधान,नंदिनी कुमारी ,अदिति कुमारी

बाल वर्ग में हर्षित कुमार ,अनोखी श्रेया ,ओम प्रकाश 

किशोर वर्ग में जागृति श्रीवास्तव ,मंजरी कुमारी ,आदर्श कुमार सिंह 

फुलवारी शरीफ, संवाददाता

By pnc

Related Post