विपक्षी गठबंधन का मकसद ही हमारी सभ्यता और संस्कृति को बर्बाद करना है
पटना पहुँचने पर सीएम हिमंत बिस्वाशर्मा का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वाशर्मा ने इंडिया गठबंधन पर जमकर तंज कसा है. विपक्षी दलों के गठबंधन का जो असली मकसद है, भारत के हिंदुत्व को कमजोर करना. इसके साथ ही सनातन संस्कृति के खिलाफ जाकर काम करना.विपक्षी गठबंधन का मकसद ही हमारी सभ्यता और संस्कृति को बर्बाद करना है।हिमंत बिस्वाशर्मा नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने राजधानी पटना पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उनसे सनातन संस्कृति पर दिए जा रहे विवादित बयानों को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि मुंबई की बैठक में इन्होंने तय किया है कि देश से सनातन संस्कृति को खत्म कर देना है.
उन्होंने कहा कि देश में आगामी लोकसभा चुनाव राष्ट्रीयता की लड़ाई होगी. यह चुनाव सिविलाइजेशन की लड़ाई होगी. इसमें हमारी सभ्यता और संस्कृति की लड़ाई होगी. मुझे विश्वास है कि हमारे भारत के लोग सनातन संस्कृति को सुरक्षित रखेंगे. इस बार उनको यह मालूम चल जाएगा की सनातन के बारे में बोलना उनके लिए कितना हानिकारक है.
विपक्षी दलों के अपने गठबंधन का नाम इंडिया रखे जाने के बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वाशर्माने अपने ट्विटर बायो से इंडिया नाम हटाकर भारत कर लिया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि- ‘हमारा सभ्यतागत संघर्ष इंडिया और भारत के इर्द-गिर्द केंद्रित है. अंग्रेजों ने हमारे देश का नाम इंडिया रखा. हमें खुद को औपनिवेशिक विरासतों से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए, हमारे पूर्वज भारत के लिए लड़े और हम भारत के लिए काम करते रहेंगे, भारत के लिए भाजपा.
पटना पहुँचने पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया.इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा भी उपस्थित थे.
PNCDESK