पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे मानव शृंखला के विरोध में आरजेडी ने मुखर विरोध किया है. जहां सदन में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने इसे गरीब राज्य के पैसे को पानी की तरह बहाना कहा है तो वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी इस पर हमला बोला.
तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि “याद किजीए विगत वर्ष दो बार बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को. लोग त्राहिमाम कर रहे थे. राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फ़ेयर एंड लवली से सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है.
सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, युवाओं को रोज़गार नहीं, शिक्षकों को वेतन नहीं, नियोजित कर्मियों को उचित मानदेय नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर ग़रीब राज्य का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है.
वहीं राबड़ी देवी ने ट्वीट किया – “CM नीतीश जी ने शराबबंदी पर श्रृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था. लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना?
बाल विवाह और दहेज पर भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनाई? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका ज़िक्र करना भी छोड़ दिया है. अब एक और श्रृंखला की नौटंकी? क्यों ग़रीबों का हक़ खा रहे है?”
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “जल, जीवन, हरियाली की नौटंकी करने वाला पहले यह बतावें किसके संरक्षण में विगत 15 वर्ष मे बिहार के कुआं, आहार, नहर, पईन, पोखर व तालाबों का अतिक्रमण कर बर्बाद किया गया? जंगलों को किसने कटवाया? तटबंध का पैसा कौन चूहा खाया?
कथित पौधारोपण का करोड़ों का बजट कौन भूत लूटा? इनका दोषी कौन?”