पटना जंक्शन पर जब 1 रुपये के सिक्के के लिए हुआ यह ड्रामा

1 रुपये का सिक्का लेने से किया इनकार तो ग्राहक ने बनाई वीडियो, किया वायरल
दुकानदार ने वीडियो डिलीट करने की भी की कोशिश

पटना, 14 दिसम्बर | बिहार में एक रुपये के सिक्के को लेकर हमेशा से दुकानदारों और ग्राहकों के बीच ठनती आयी है. एक रुपये के छोटे सिक्के को कोई भी लेना नही चाहता है जबकि बिहार से बाहर दिल्ली, मुम्बई, बैंगलोर पुणे जैसे बड़े शहरों में छोटे सिक्के ही चलन में हैं. सिक्के लेने से इनकार करने वालों के पास कोई जवाब नही होता है लेकिन वे बैंक का हवाला देते है कि बैंक ही इन सिक्कों को नही लेता. इस संदर्भ में पटना नाउ ने पूर्व में भी पीएनबी के रीजनल डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने ऐसी बातों से इनकार किया था. प्रशासन ने भी सिक्के न लेने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत की बात को प्रचारित किया था बावजूद इसके एक के सिक्के का मामला अभी भी पूर्ववत ग्राहकों के लिए दुविधा का केंद्र बना हुआ है. पटना जंक्शन, प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर स्थित, भारतीय रेल, पूर्व मध्य रेलवे पटना ज० गृहम फूड एवम होटल प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ ने एक रुपया भारतीय सिक्का लेने से इनकार कर दिया. सरकार के कर्मी ही जब सरकार द्वारा जारी मुद्रा को मुद्रा मानने को तैयार नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? सिक्के की दुविधा में फंसे शख्स ने उस युवक की वीडियो बना ली जिससे वर्तमान हक्कीकत समझा जा सकता है. वीडियो बनाने के बाद स्टाफ ने काफी दबाव बनाया ताकि वीडियो को डिलीट किया जा सके. उसने सिक्के लिए बगैर ही समान देने तक की पेशकश कर डाली लेकिन सिक्का लेने को तब भी राजी नही हुआ. आखिर क्या बात है इस छोटे सिक्के में?

वेंडर

ऐसे लोगों पर कार्यवाई होनी चाहिए ताकि सिक्के के बारे में अफवाह फैलाने वालों को सबक मिल सके. जब सिक्का रिजर्व बैंक ने ही जारी किया है तो ऐसी बाते हवा की तरह क्यों उड़ रही हैं? बहरहाल देखना यह होगा कि रेलवे ऐसे भेंडर के खिलाफ क्या एक्शन लेता है.
पटना नाउ के लिए ओ पी पांडेय की रिपोर्ट




By Nikhil

Related Post