पटना DM की एक और नई पहल
सभी सरकारी पदाधिकारियों को एक घंटे स्कूल में पढ़ाने का निर्देश
हफ्ते में एक दिन सभी सरकारी अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी देंगे एक घंटा
डीएम खुद भी किसी सरकारी स्कूल में एक घंटा लेंगे क्लास
पटना जिले के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों के अलावा सरकारी अधिकारियों की भी क्लास चलेगी. जी हां, DM से लेकर SDO, BDO, CO और अन्य अधिकारी भी हर हफ्ते एक घंटे की ड्यूटी किसी सरकारी स्कूल में बजाएंगे.
यही नहीं पुलिस विभाग से जुड़े SSP, SP और अन्य अधिकारी भी स्कूल में एक घंटे की क्लास अनिवार्य रुप से लेंगे. गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना डीएम ने ये नई पहल की है. जाहिर है, इससे स्कूलों की खामियां सामने आएंगी और उन्हें दूर करने में भी आसानी होगी. छात्र-छात्राओं के नैतिक मूल्य के ज्ञान के साथ उनकी करियन काउंसिलिंग भी होगी. इससे सभी स्तर के स्कूलों शिक्षा में गुणात्मक सुधार आएगा. इसके साथ ही छात्रों की अटेंडेंस, मिड डे मील की क्वालिटी, शिक्षकों की उपस्थिति और स्कूल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की सही जानकारी मिल सकेगी. अभियान की शुरूआत में डीएम संजय कुमार अग्रवाल 27 जनवरी को बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षक की भूमिका निभाएंगे.
कौन-कौन से अधिकारी रहेंगे शामिल
जिलाधिकारी, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी और प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी सहित पंचायत स्तरीय पदाधिकारी.
इस पहल का उद्देश्य स्कूलों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाना है. इसके साथ ही पदाधिकारियों के नियमित भ्रमण से विद्यालय का वातावरण भी काफी बेहतर होगा. छात्र-छात्राओं में देश-दुनिया की घटनाओं की जानकारी बढ़ेगी. सफाई, ट्रेसिंग सेन्स, सामान्य शिष्टाचार और व्यवहार के बारे में भी जागरुकता आएगी. स्कूल जाने पर पदाधिकारी शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी भी देंगे. संजय कुमार अग्रवाल, डीएम पटना