ध्यान दें: इसदिन सभी ऑटो और बसों का परिचालन बन्द रहेगा


10 सितम्बर मध्य रात्रि से 11 सितम्बर मध्य रात्रि तक सभी ऑटो और बसों का परिचालन बन्द रहेगा

पटना: पाटलिपुत्र अन्तरराज्यीय बस टर्मिनल बैरिया में बस स्टैंड कमिटी ने फैसला किया कि कमिटी का एक प्रतिनिधिमण्डल राज्य सरकार के प्रधान महासचिव को आज अपना मांग पत्र सौपेंगे जिसमें 9 सितम्बर तक यदि बसों के परिचालन को सुव्यवस्थित नहीं किया गया तो मजबूर होकर एक दिवसीय 24 घंटे 10 सितम्बर रात्रि 12 बजे से 11 सितम्बर रात्रि 12 बजे तक राज्यव्यापी बस हड़ताल पर रहेगा. जिसे आटो चालक संघ का भी नैतिक आधार पर समर्थन रहेगा.




कमिटी के सदस्य


कमिटी की मुख्य मांग –
1) सभी बसों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था एवं सुव्यवस्थित परिचालन सुनिश्चित किया जाय.
2) जीरो माइल से बैरिया बस स्टैंड तक सड़क का पक्की करण अविलम्ब हो.
3) बस स्टैंड के अंदर कानुन व्यवस्था एवं सुव्यवस्थित परिचालन के लिए सक्षम पदाधिकारी की नियुक्ति हो.
4) रोड टैक्स माफ़ करते हुए कोरोना काल अवधि के लिए फेल कागज पर 31 दिसम्बर 2021 तक जुर्माना नहीं लगे.
कमिटी की बैठक में अध्यक्ष राज कुमार झा प्रधान महासचिव चंदन सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बिजली प्रसाद महासचिव मृगांक शेखर मिश्रा उर्फ नवीन मिश्रा ,उपाध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद सिंह ,सचिव टन टन यादव, सुली सिंह, सुनील कुमार, देव मुनी प्रसाद, सुचिता चौधरी,
कार्यकारी सदस्य निरंजन कुमार, मनोज सिंह, आनंद प्रकाश, मंत्र कुमार, दीपू कुमार, लक्ष्मी राय नारायण जी राम कुमार शर्मा, प्रभात शर्मा, मुन्नु सिंह उपस्थित थे.

कमिटी के सदस्य

pncb

By pnc

Related Post