पुलिस और अपराधियों के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में एक सिपाही की मौत
पटना में छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर अपराधियों ने चलाई, एक अपराधी को दबोचा
एसएसपी समेत कई आला पुलिस अधिकारी पहुंचे
न्यू बाईपास स्थित पटना सेंट्रल स्कूल के सामने में हुई वारदात
पटना (अजीत की रिपोर्ट) । पटना के न्यू बाईपास पर सोमवार देर शाम अपराधियों ने छापेमार कर रही एसएसपी की विशेष पुलिस टीम के एक कांस्टेबल को गोली मार दिया. घायल सिपाही की मौत बाईपास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हो गई. इस घटना की पुष्टि आईजी, पटना ने की है.
बताया जा रहा है कि पुलिस नौबतपुर के कुख्यात उज्ज्वल को पकड़ने गई थी. इससे पहले पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के जगनपुरा स्थित बाइपास इलाके में पटना सेंट्रल स्कूल के नजदीक अपराधियों के होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस की एक विशेष टीम इन अपराधियों को पकड़ने गई जिसमें एसएसपी के रंगदारी सेल के कांस्टेबल मुकेश कुमार सिंह भी शामिल थे. पटना पुलिस की यह विशेष टीम बाइपास इलाके में छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पटना सेंट्रल स्कूल के सामने अपराधियों से पुलिस टीम की भिड़ंत हो गई. इस पर अचानक अपराधियों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. आमने-सामने की मुठभेड़ में कांस्टेबल मुकेश कुमार को बदमाशों ने कमर और कंधे पर दो गोली मार दी, जिससे कॉन्स्टेबल वहीं गिर पड़े. आनन-फानन में टीम के अन्य सदस्यों ने घायल सिपाही मुकेश को नजदीक में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए जहाँ मुकेश की मौत हो गई. उधर अपराधियो को जवाब देते हुए पुलिस टीम ने भी क्रॉस फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग से घबराए अपराधी भाग निकले. हालांकि पुलिस की टीम ने भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया. दबोचे गए अपराधी से वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.