ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से मिली छुट्टी: अब ऑनस्पॉट कराइये रजिस्ट्रेशन और झटपट पाइए वैक्सीन

कोरोना वैक्सिनेशन के लिए अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

नई दिल्ली, 24 मई. कोरोना का टीका लेने वालों के लिए खुशखबरी है.. अगर आप कोरोना वैक्सीन के लिए लगातार रजिस्ट्रेशन के बाद भी स्लॉट बुकिंग नहीं कर पा रहे है तो आप मायूस ना होइए अब आपको ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करने की कोई जरूरत नहीं. अब ऑन द स्पॉट भी जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा अपना टीका ले सकते हैं. जी हां चौंकिये मत! यह कोई अफवाह नहीं बल्कि सच्चाई है. बता दें कि सरकार ने एक मई से चालू 18-44 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के साथ ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दे दी है. सरकार के द्वारा जारी किए गए इस रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना था, लेकिन अब वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए सरकार ने नया आदेश जारी किया है.




भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के टीके के लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है. इससे फायदा यह होगा कि इस आयुवर्ग के लोग अब ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन करा कर टीका ले सकते हैं. टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराना तो होगा, लेकिन इसे अब कोविन ऐप की जगह वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर भी किया जा सकता है. इस बात की जानकारी सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने यह फैसला वैक्सीन की बर्बादी को रोकने और आम लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए किया है. लेकिन आपको बतातें चलें कि रजिस्ट्रेशन की यह सुविधा सिर्फ सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही फिलहाल उपलब्ध होगी. जबकि प्राइवेट वैक्सीन सेंटरों पर अभी भी रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुकिंग के बाद ही वैक्सीन दिया जा सकेगा.

PNCB

Related Post