दो कर्नाटक, एक महाराष्ट्र एक दिल्ली और एक गुजरात में मरीज
24 घंटों में देश में कोरोना के 8 हजार 895 नए केस दर्ज
2796 लोगों की हुई इलाज के दौरान मौत
देश में अब तक 4 लाख 73 हजार 326 की मौत
अबतक 127 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं
50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक
भारत में अब तक ओमिक्रोन के पांच मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से दो कर्नाटक, एक महाराष्ट्र एक दिल्ली और एक गुजरात में पाया गया है. जानकारों का कहना है कि ओमिक्रोन ‘लहर’ का रूप लेगा या नहीं, यह अगले एक से दो महीने में ही साफ हो पाएगा. सरकार की कोविड टास्क फोर्स का हिस्सा डॉ. शशांक जोशी ने कहा, ‘अभी ओमिक्रोन के बारे में बहुत कुछ पता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगल कुछ सप्ताह बेहद सावधान रहने की जरूरत है. अभी उन्हीं लोगों में संक्रमण मिला है जो कि बाहर से यात्रा करके आए हैं. ऐसे में वक्त रहते सावधान हो जाना कई मुसीबतों को टाल सकता है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन के 15 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती कराए जा चुके हैं.
वहीँ देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 895 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 2796 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 46 लाख 33 हजार 255 मामले सामने आ चुके हैं.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 99 हजार 155 है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार 326 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल 6,918 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 40 लाख 60 हजार 774 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 127 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 1 करोड़ 41 लाख 8 हजार 707 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 127 करोड़ 61 लाख 83 हजार 65 डोज़ दी जा चुकी हैं.
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि यह हम सब के लिए गर्व का विषय है. बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 127.61 करोड़ कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. गौरतलब है कि भारत में वर्तमान में कोरोना के 99,155 सक्रिय मामले हैं. कोरोना से स्वस्थ होने की दर वर्तमान में 98.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 6,918 रोगी स्वस्थ हुए हैं. वहीं देश भर में अभी तक कुल 3,40,60,774 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
PNCDESK -#omnicron