
बक्सर (राजेश तिवारी) | भारतीय जनता पार्टी की बक्सर महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ओम ज्योति भगत ने कहा कि संसद में तीन तलाक बिल के प्रस्ताव के ऊपर संभाषण में भाग लेते हुए सांसद आजम खान द्वारा महिलाओं के खिलाफ अभद्र, असंयमित भाषा का प्रयोग करना लोकसभा की गरिमा पर कुठाराघात है. ऐसे सदस्यों के संसद की सदस्यता ही समाप्त कर देनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि आजम ने आज ही नहीं बल्कि पहले भी कई दफा महिलाओं के प्रति टिप्पणी कर सुर्खियों में रहे हैं जिसकी निंदा सारा देश कर चुका है. बार बार महिलाओं के प्रति गलत टिप्पणी करना साबित करता है कि उनके अंदर महिलाओं के प्रति सम्मान नाम की कोई चीज नहीं है. कभी वो जय जी के बारे में तो कभी हेमा जी के बारे में और तो और एक महिला स्पीकर के सामने संसद में महिला के खिलाफ ऐसा अभद्र बयान देते हैं. महिलाओं के बारे में उनका नजरिया एकदम गलत है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. वह महिलाओं का बार बार अपमान करते हैं क्या महिलाओं की समाज में कोई इज्जत नहीं.