बिहार में शराबबंदी को मुंह चिढ़ा कर शराब के काले कारोबार में लगे लोग शराब की मांग को पूरा करने में हर रोज नए नए हथकंडे अपना रहे हैं .वाही पुलिस भी तू डाल डाल मैं पात पात की कहावत को चरितार्थ करते हुए कार्रवाई को अंजाम दे रही है. बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हो मगर शराब की मांग में बढ़ोतरी होती जा रही है और अब नए साल के जश्न के लिए भी लोग शराब मंगाने में लगे हैं . शराब तस्कर एक से एक नायाब तरीके अपना रहे हैं, ताकि शराब की अब होम डिलीवरी की जा सके.अब शराब तस्करों ने राजधानी में ओला कैब के जरिए ग्राहकों को शराब की होम डिलीवरी कर रहे हैं. पटना के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 40 बोतल विदेशी शराब और दो ओला कैब बरामद किया गया है . गिरफ्ता शराब तस्करों ने बताया है कि यह लोग नए साल को ध्यान में रखकर बंगाल से शराब की बोतलें बिहार लेकर आए थे. ओला कैब के जरिए शराब की बोतलों को लोगों के घरों तक पहुंचाते.जांच में यह बात सामने आई है कि पश्चिम बंगाल से ट्रेन के जरिए पटना लाया गया था और ओला कैब के जरिए इन बोतलों को इनके खरीदार तक पहुंचाना था. जिसके क्रम में ये पुलिस के हत्थे चढ़ गए.