बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 9 अगस्त को 10 विश्वविद्यालयों यथा- भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, बी आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा, मगध विश्वविद्यालय, गया, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर, वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया एवं मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के मान्यता प्राप्त सभी अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय तथा सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में Online Facilitation System for Students (OFSS) सॉफ्टवेयर के माध्यम से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किये हुए विद्यार्थियों का प्रथम संशोधित चयन सूची First revised selection list जारी कर दिया है.
इस बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि समिति द्वारा जारी प्रथम संशोधित चयन सूची (First revised selection list) के आधार पर इन 10 विश्वविद्यालयों के सभी अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय तथा संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 10 अगस्त, 2018 से 16 अगस्त, 2018 के बीच की जाएगी. समिति द्वारा जारी प्रथम संशोधित चयन सूची (First revised selection list) को संबंधित महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों को उनके Login ID पर भेज दिया गया है. इसके साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों के अलग-अलग महाविद्यालयों के अलग-अलग संकायों के विषयों का Cutoff Percentage (आरक्षण श्रेणीवार) भी समिति के वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जिसे आवेदक समिति के Website www.ofssbihar.in पर जाकर देख सकते हैं.
निखिल केडी वर्मा