लोग बनाते रहे वीडियो बाद में हो गया वायरल
संस्थान के अध्यक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज ,सीसीटीवी फूटेज की हो रही है जांच
भागलपुर रेलवे स्टेशन के निकट अंबेडकर चौक के समीप लगे डिस्प्ले बोर्ड पर सोमवार की देर रात अचानक वेश्यावृत्ति से सम्बंधित सुचना चलने लगी इसके बाद चौक पर हड़कंप मच गया. ऐसे में डिस्प्ले बोर्ड पर चल रहे इस अश्लील विज्ञापन को देख वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए. कुछ लोग डिस्प्ले बोर्ड का वीडियो भी बनाने लगे और यह बात पूरे शहर में फ़ैल गई. इस घटना सूचना मिलने पर आनन-फानन आलाधिकारी पहुंचे और डिस्प्ले बोर्ड को उतरवा दिया. डिस्प्ले बोर्ड का संचालन जीवन जागृति सोसायटी के जिम्मे था. संस्था की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नगर निगम ने अंबेडकर चौक के सुंदरीकरण की जिम्मेदारी जीवन जागृति सोसाइटी को दी है. सोसाइटी ने चौराहे पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया था. उस पर यातायात नियमों के पालन करने सहित अन्य जागरुकता वाले संदेश संस्था द्वारा चलाए जा रहे थे. तभी बोर्ड में लगी चिप को किसी ने निकाल कर अश्लील सूचना वाली चिप लगा दी. बाद में पुलिस बोर्ड को जब्त करके अपने साथ कोतवाली थाने ले गई. इधर,इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर जवाहर प्रसाद यादव ने कहा कि संस्था के अध्यक्ष डा. अजय कुमार के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, लेकिन किसने यह हरकत की है उसकी पहचान के लिए चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
PNCDESK