छात्रावास 9 वर्ष से तैयार लेकिन आवंटन नहीं होने से आक्रोश

By om prakash pandey Aug 18, 2020


आरा, वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय नूतन परिसर और कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, धनुपरा के निर्माण होने के बाद भी आवंटन नहीं होने को लेकर पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों में आक्रोश है। प्रदेश युवा जदयू सचिव अभिषेक मेहता इस मुद्दे पर कई महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं और अपनी माँगों को लेकर आज उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा से मिलकर मामले के अतिशीघ्र निपटारे को लेकर आवेदन भी सौंपा। उन्होंने बताया कि वीकेएसयू नूतन परिसर स्थित छात्रावास जो 39 कमरों का है वह 10 वर्षों से बना है पर आजतक उसका आवंटन नहीं हुआ है क्योंकि भवन निर्माण विभाग ने भवन को समाज कल्याण विभाग को अभी तक ट्रांसफर नहीं किया है।

उन्होंने बताया कि इस बाबत सूचना उन्होंने आरटीआई से माँगी थी जिससे पता चला कि उक्त भवन की लागत 1.9 करोड़ है और बाद में जीर्णोद्धार के लिए 69 लाख के लगभग रुपये स्वीकृत हुए लेकिन भवन निर्माण विभाग उदासीन बना हुआ है। ठीक इसी तरह धनुपरा में भी ओबीसी छात्रों के लिए कर्पूरी ठाकुर छात्रावास लगभग 3 सालों से बनकर तैयार है लेकिन उसका भी आवंटन अबतक नहीं हो सका है।





अभिषेक मेहता ने बताया कि वर्त्तमान लॉकडाउन में गरीब और मेधावी छात्र बाहर किराए पर रहने को विवश हैं इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है और आंदोलन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। जिला कल्याण पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि एक हफ्ते में वे सम्बंधित मामले को देखेंगे। युवा जदयू नेता के साथ आवेदन देते वक्त सामाजिक कार्यकर्ता रवि प्रकाश सूरज और अमरजीत मेहता उपस्थित थे।

Related Post