सिर्फ पटना में कायस्थों की संख्या 10 लाख से अधिक: आर के सिन्हा




पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठाया

चित्रगुप्त पूजा में राज्य में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी

75 मूर्तियां शोभायात्रा में होंगी शामिल

जाति आधारित गणना में कायस्थों की संख्या पर जताया एतराज

सभी जिला और अनुमंडल केन्द्रों पर कायस्थ मतदाता निर्णायक भूमिका में

पटना: चित्रगुप्त पूजा की तैयारी पूरे पटना में शुरू हो गई है. आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाली चित्रगुप्त पूजा को लेकर पूजा समितियां की बैठक भाजपा के पूर्व सांसद वह चित्रगुप्त मंदिर प्रबंधक समिति के अध्यक्ष आर के सिंह के अध्यक्षता में हुई. पूजा के बाद 16 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन मंदिर परिसर में होगा.आरके सिन्हा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद सुरुचिपूर्ण भाई-भोज की व्यवस्था होगी. इस बार लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा नए स्थानों पर भी प्रतिमा स्थापित की जाएगी. कुल मिलाकर 75 मूर्तियां शोभायात्रा में शामिल होगीं I लगभग एक दर्जन कलश भी यात्रा में रहेंगे. दानापुर से लेकर पटना सिटी तक विभिन्न चित्रगुप्त पूजा समितियों ने बड़े उल्लास के साथ इस कार्यक्रम को मनाने का निर्णय लिया है.

आरके सिन्हा ने जातीय गणना के आंकड़ों पर सवाल उठाया है. उन्होंने कायस्थ जाति की संख्या सिर्फ 7 लाख 80 हजार दिखाए जाने पर आश्चर्य और नाराजगी जताई. कहा कि कायस्थ जाति इतनी भी कम नहीं है कि सरकार उसे दरकिनार या कमजोर दिखाएं. अकेले पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा के दस ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां कायस्थ जाति निर्णायक भूमिका निभाता हैI इसके अतिरिक्त सभी जिला और अनुमंडल केन्द्रों पर कायस्थ मतदाता निर्णायक भूमिका में है. जिसका असर अगले चुनावों में स्पष्ट दिखेगा .

आरके सिन्हा ने कहा कि प्रदेश के हर जिले के लगभग विधानसभा में कायस्थ जाति की संख्या ठीक-ठाक है. कई विधानसभा में तो कायस्थ जाति के जनप्रतिनिधि भी जीत कर आते हैं I ग्रामीण इलाके नरकटियागंज से रश्मि वर्मा, सिकटा से दिलीप वर्मा जैसे कई कायस्थ जाति के प्रतिनिधि हैं. सरकार द्वारा जो संख्या बताई जा रही है, उसका आधार ही गलत है. अकेले पटना में कायस्थों की आबादी 10 लाख से अधिक है. क्या बाकि जगहों पर कायस्थों की गिनती नहीं की गई है? उन्होंने कहा कि चित्रगुप्त पूजा में हमलोग अपनी ताकत को दिखाएंगे. बैठक में पटना की लगभग 75 पूजा समितियों के पदाधिकारी एवं सक्रिय सदस्यों के अतिरिक्त सुदामा प्रसाद सिन्हा, मनोज कुमार, आनंद प्रसाद, शैलेन्द्र नारायण सोनू, अमिताभ वर्मा, संजय कुमार, राजेश कुमार, अरुण कर्ण के साथ मंदिर कमिटी के सदस्य और पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

PNCDESK

By pnc

Related Post