नुक्कड़ नाटक से बैंकिंग सेवाओं का दे रहे हैं ज्ञान

By om prakash pandey Jan 7, 2018

नुक्कड़ नाटक – “गोइंग डिजिटल का कमाल,मोबाइल में हैं सारा संसार”
गड़हनी, 7 जनवरी. जिले के गड़हनी नया बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा राज्य के चर्चित नाट्य संस्थान “प्रयास” कलाकारों द्वारा एमबीजीबी के कैशलेश/गोइंग डिजिटल पर आधारित नुक्कड़ नाटक ‘गोइंग डिजिटल का कमाल,मोबाईल में हैं सारा संसार’ एवं वीडियो प्रदर्शन कर मंचन किया. गीत संगीत और अभिनय के अलावा ग्रामीणों ने बैंक के अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी ली. उक्त नाटक को प्रख्यात रंगकर्मी मिथलेश सिंह ने निर्देशित किया. उदय सागर,रजनी शरण,बिनोद कुमार,दीपक आनन्द,बबली कुमारी,संतोष तूफानी,सुजीत कुमार ‘उमा’ आदि कलाकारों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाकर दर्शंकों की खूब ताली बटोरी. इस मौके पर वितीय साक्षरता सलाहकार शिशिर कुमार एवं शाखा प्रबंधक मो० अतिउल्लाह ने ग्रामीणों से अपील किया कि किसी भी बैंकिग सुझाव के लिए बैंक आए एवं अपना सहयोग कैशलेश एवं एमबीजीबी की योजनाओं की पूरी जानकारी ले. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार सतीशचंद्र त्रिपाठी के दिशा निर्देश में संचालित किया जा रहा हैं. उन्होने बताया कि 1 जनवरी से चालू हुये इस कार्यक्रम के माध्यम से जिले के प्रत्येक एमबीजीबी ब्रांच पहुंच लोगो को जानकारी दी जाएगी. इस मौके पर मनोज चौबे,मनीष कुमार,भोला केशरी,उपेन्द्र केशरी,बुधन जी,गड़हनी सरपंच लव कुमार प्रसाद सहित सैकड़ों ग्राहक उपस्थित थे.

गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट




Related Post