भोजपुर के 10th टॉपर को NSUI का सम्मान

इंटर की पढ़ाई का खर्च वहन करेगी NSUI

भोजपुर जिला NSUI के द्वारा स्थानीय शहीद भवन स्थित पार्टी कार्यालय के प्रांगण में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में भोजपुर जिला के टॉपर सत्येंद्र पंडित को भोजपुर जिला NSUI के अध्यक्ष मनीष सिंह “डुलडुल” के द्वारा फूल माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया.




भोजपुर जिला NSUI के अध्यक्ष मनीष सिंह “डुलडुल” ने कहा कि एक गरीब का लड़का जो पढ़ाई करने के साथ साथ पार्ट टाइम में सब्जी भी बेचा करते हैं उन्होंने जिले को गौरवांवित किया है इसके लिए उन्हें बधाई दी जाती है, साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भोजपुर NSUI कामना भी करती है.

इस अवसर पर NSUI की पुरी टीम व प्रदेश महासचिव प्रशांत ओझा के साथ प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह व प्रदेश संयोजक अभिषेक द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व जिला संयोजक NSUI के डॉ नवीन शंकर पाठक ने यह निर्णय लिया कि भोजपुर टाॅपर सत्येंद्र पंडित का आगे की पढ़ाई का सारा खर्च भोजपुर NSUI वहन करेगी ताकि इस गुदडी के लाल को आगे की पढ़ाई मे बाधा न आये.

सम्मान समारोह कार्यक्रम में अध्यक्ष मनीष सिंह डुलडुल, प्रदेश महासचिव प्रशांत ओझा,उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भोजपुर जिला NSUI के महासचिव राज सिन्हा, NSUI के जिला संयोजक डॉ नवीन शंकर पाठक, NSUI भोजपुर जिला के सचिव नितेश सिंह, यूथ कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष आशुतोष ठाकुर के साथ धनंजय सिंह, राज सुमित राज, नवीन दुबे, अजित कुमार, सुमित कुमार, उज्ज्वल, नीतीश कुमार, राजाबाबू तिवारी, अभिनाश सिंह के साथ दर्जन भर छात्र उपस्थित थे.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post