भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI ),भोजपुर जिला इकाई के अध्यक्ष मनीष सिंह दुलदुल के नेतृत्व में बिहार NSUI के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह का बक्सर जाने के क्रम में भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी स्थिति स्थानीय पार्टी कार्यालय शहीद भवन में भव्य स्वागत किया गया.
शहीद भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक मजबूत करने की जिम्मेदारी उनकी है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छपरा के होने के नाते वे एक भोजपुरी भाषी हैं और भोजपुरी हमारी पहचान एवं हमारी मां के समान है. भोजपुर जिले में ही VKSU और छपरा के जेपी विवि में भोजपुरी भाषा की पढ़ाई का बंद होना पुरवईया क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को उसके मान सम्मान और अधिकार के लिए अब NSUI प्रदेश स्तर पर लड़ाई लड़ेगी और भोजपुरी का जो उचित मान सम्मान है उसे दिला कर ही दम लेगी.
बक्सर में दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के लिए NSUI उठायेगी आवाज
इस प्रेस वार्ता में ही उन्होंने कहा कि बक्सर जिला के ब्रह्ममपुर थाना के निमेज गांव में स्कूल के प्राचार्य तथा उनके सहयोगियों के द्वारा जो नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि NSUI ने इसे अपने संज्ञान में लिया है. कल बक्सर के जिला प्रशासन से मिलकर संगठन मांग करेगी कि पीड़िता छात्रा को उचित न्याय एवं मुआवजा तथा दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए NSUI के प्रदेश महासचिव प्रशांत ओझा ने कुछ राष्ट्र विरोधी ताकतों के द्वारा विश्वविद्यालय के भगवाकरण की बात कही तो NSUI नेता अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार से उसके 3 साल पूरा होने पर पूछा कि ये किस सफलता का जश्न मना रही है? 2014 के चुनावी मेनिफेस्टो में रोजगार के नाम पर प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी जैसे झूठे व जुमले वादों ने नौजवान और छात्रों को मर्माहत किया हैं.
स्वागत करने वालों में राज सिन्हा, नितेश सिंह, सुमित कुमार, अविनाश कुमार उर्फ गणेश, मुकुल सिंह, विकास चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, सतीश कुमार, अमन श्रीवास्तव, कुमार शुभम, रत्नेश यादव, हरिओम रभिषेक, दीपेश सिन्हा, राजा सिंह, आशीष कुमार, धनंजय सिंह, आकाश कुमार के अलावा दर्जनभर छात्र मौजूद थे.
आरा से ओपी पांडे