शैक्षणिक आराजकता सुधार के लिए NSUI ने प्रदेश के सभी कुलपतियों को भेजा मांग-पत्र
आरा, 15 जनवरी. NSUI के प्रदेश कार्यक्रम के तहत प्रदेश महासचिव प्रशान्त ओझा की अध्यक्षता में सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस स्थानीय महाराजा कॉलेज के रसायनशास्त्र सभागार में की गयी.इस प्रेस कांफ्रेंस में NSUI भोजपुर इकाई के सभी वरीय पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता शामिल हुए. पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश महासचिव प्रशांत ओझा ने कहा कि NSUI के तरफ से बिहार सरकार एवम राज्य के सभी कुलपतियों को एक मांग पत्र सौंपा गया है,जिसमे शैक्षणिक आराजकता एवम कार्यप्रणाली में सुधार का एक समय दिया गया है. जिससे शिक्षा की खोयी हुए गरिमा को पुनः स्थापित किया जा सके. इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष सिंह ‘दुलदुल’ने कहा कि प्रदेश के कार्यक्रम को सफ़लभूत करने के लिए भोजपुर जिला के तमाम कार्यकर्ता बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे व इसे सफल बनाएँगे. इस कार्यक्रम में डॉ नवीन शंकर पाठक ,जिला उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, कुंदन सिंह,मोनू सिंह,अविनाश सिंह,समीर यादव,दीपक कुमार, कुणाल, पूर्व सिनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन,पवन कुमार पाठक,गिरीश राय, जीतू सिंह इत्यादि उपस्थित थे.
आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट