‘कश्मीर में लगे राज्यपाल शासन’

By Amit Verma Jul 14, 2017 #kashmir #nsui

कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ श्रद्धालुओं पर कायराना पूर्वक रात के अंधेरे में आतंकवादियों द्वारा हमले के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई भोजपुर जिला इकाई के द्वारा कश्मीर के बिगड़ते हालात को देखते हुए जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन की मांग करते हुए आरा के शहीद भवन गोलम्बर पर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका गया तथा जमकर बीच सड़क पर ही केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया.




पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद भवन स्थित पार्टी कार्यालय में शहीद हुए श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए प्रार्थना सभा की गई तथा मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया. उसके पश्चात सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता आक्रोश मार्च निकालकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीद भवन गोलम्बर पहुंचकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. पुतला दहन के पूर्व सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के भोजपुर जिला अध्यक्ष मनीष सिंह दुलदुल ने कहा कि दिल्ली में बैठी केंद्र सरकार आतंकवाद तथा कश्मीर नीति पर पूरी तरह से विफल हो चुकी है. नरेंद्र मोदी की सरकार केवल जुमलों की सरकार तथा आतंकवादी हमले के बाद केवल निंदा करने वाली सरकार बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू करें तथा सभी भारतवासियों को आस्वस्थ करें कि इस तरह की घटना की पुनरावृति भविष्य में नहीं होगी. हम ऐसी सरकार नहीं चाहते जो भारतीयों की रक्षा नहीं कर सकती.

सभा को संबोधित करते हुए एनएसयूआई नेता अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कश्मीर तथा आतंकवाद के
मामले पर देश को गुमराह कर रही है तथा कश्मीर मुद्दे पर सरकार की दोहरी नीति अब जनता के सामने आ रही है. जम्मू कश्मीर में पीडीपी तथा भाजपा की साझा सरकार है.एक तरफ पीडीपी गठबंधन आतंकवादी बुरहान बानी के इनकाउंटर के पश्चात एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक सार्वजनिक मंच से आतंकवादी नही मानती दूसरी तरफ भाजपा पार्टी भारतीयों से कहती है कि हमने आतंकवादी बुरहान वानी का इनकाउंटर किया. जम्मू कश्मीर में शांति बहाली के लिए इसी बुरहान वानी के परिजन को मुआवजा के रूप में 4 लाख रुपये दे दिए गए, लेकिन फिर भी कश्मीर अशांत हैं और पत्थरबाजी की घटना रोज कश्मीर के किसी ना किसी जिले में हो रही है. आतंकवादी रोज कभी सेना कभी पुलिस तो कभी आम नागरिक को अपना शिकार बना रहे हैं। जब कश्मीर सरकार से नही संभाल रही तो भाजपा पार्टी को सत्ता का लालच क्यों है? क्यों नही ये सरकार पीडीपी से समर्थन वापस लेकर वहां राज्यपाल साशन नही लगा रही? हमारी संगठन देश के प्रधानमंत्री से यह मांग करती है कि कश्मीर में राज्यपाल साशन लगे? कब तक सरकार सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी का जश्न मनाएगी। सरकार सेना को खुली छूट देकर आतंकवादियों का सर्वनाश करें, आतंकवादी हमले के बाद निन्दा करना बंद करें.

 

आरा से ओपी पांडे

 

Related Post