पाकिस्तान पर त्वरित कार्रवाई की मांग
पकिस्तान द्वारा उरी में आतंकी घुसपैठ के विरोध में छात्र संगठन एनएसयुआई ने पाकिस्तान के झंडे को जज मोड़ के पास फूंका छात्रों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद,पकिस्तान अपनी बुजदिली बंद करो जैसे कई नारे लगाकर अपनी नाराजगी ब्यक्त की. गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर उरी में 17 सैनिकों को सोते समय मार कर अपनी बुजदिली का परिचय दिया. छात्र संगठन से जुड़े लोगों ने पकिस्तान को अपनी बुजदिल हरकतों से बाज आने को कहा वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहे पाकिस्तान. छात्रों ने पाकिस्तानी झंडे को जलाने के साथ- साथ भारत के प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री से त्वरित जवाबी कार्रवाई करने की मांग भी की. पाकिस्तानी झंडे को जलाने के इस दल में संगठन से शामिल लोगों में एनएसयुआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी,दुलदुल सिंह,धनंजय सिंह,राणा सिंह,राज,राहुल तिवारी,कृष्णा हरि, नीरज, विकास,अंशु,चन्दन सिंह,सुमित,सोनू,कन्हैया,संजय सिंघानिया,शुभम, और प्रद्युम्न के साथ कई लोग शामिल थे.
आरा से ओ पी पाण्डेय की ख़बर.