गणतंत्र दिवस के परेड में अब तक आपने भारत के सभी सेना के जवानों के कई प्रकार के करतब और परेड देखे होंगे लेकिन इस बार गणतंत्र दिवस के परेड के इतिहास में पहली बार होगा जब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स(एनएसजी) के कमांडो नजर कदम ताल करते नजर आएंगे. 26 जनवरी को होने वाली परेड में एनएसजी कमांडो का दस्ता भाग लेगा. अब वे दूसरे जवानों के साथ कदम-ताल करते नजर आयेंगे. इसके लिए एनएसजी के जाबांज कमांडो ने रिहर्सल भी शुरू कर दी है.
गणतंत्र दिवस के परेड में अपने पारंपरिक काले कॉम्बेट ड्रेस में करीब 100 ब्लैक कैट कमांडो हिस्सा होंगे. इनमें से 72 कमांडो मार्च पास्ट में हिस्सा लेंगे और बाकी के कमांडो ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाली खास गाड़ियों में होंगे. NSG के दस्ते में डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते भी होंगे. उनके हाथों में उनका खास हथियार एमपी-राइफल भी होगा. ऊंची बिल्डिंग या फिर प्लेन पर चढ़ना हो,प्लेन हाइजैक हो जाने की स्थितियों का नमूना भी ये कमांडो पेश करेंगे.