अब आपका भी राशनकार्ड हो जाएगा बंद

By pnc May 18, 2022 #bihar #RATION CARD

बिहार सरकार बड़े पैमाने पर बंद करने जा रही राशन कार्ड

10 हजार रुपए आमदनी वाले भी होंगे राशनकार्ड से वंचित




31 मई तक अपात्रों का राशन कार्ड रद करने का चलेगा अभियान

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, लाखों परिवार आएंगे इसकी जद में

सरकारी नौकरी में 10 हजार से ज्यादा वेतन पा रहे लोगों का कार्ड होगा रद्द

बिहार सरकार बड़ी संख्‍या में राशन कार्ड को सरकार रद करने जा रही है. इसका सर्वाधिक असर वैसे लोगों पर पड़ेगा, जो किसी सरकारी कार्यालय में नौकरी करते हैं. मामूली वेतन पर काम करने वाले संविदा कर्मी भी इस आदेश की जद में आने वाले हैं. सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के दायरे में शामिल वैसे अपात्रों का राशन रद करने का निर्देश दिया है, जो नियम के हिसाब से पात्रता नहीं रखते हैं. बकायदा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत यह संशोधन भी किया गया है.

ऐसे लोगों के राशन कार्ड रद करने या उससे नाम हटाने के लिए 31 मई तक पूरे प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार की ओर से इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है.खाद्य सचिव विनय कुमार ने बताया कि राज्य के शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के चार पहिया वाहन प्रयुक्त करने वाले परिवार, सरकारी नौकरी करने वाले परिवार, आयकर अदा करने वाले, एक सिंचाई वाले उपकरण के साथ ढाई एकड़ सिंचित भूमि, 5 एकड़ सिंचित भूमि, व्यावसायिक कर अदा करने वाले व अन्य साधन सम्पन्न परिवार को अपना राशन कार्ड वापस करने का निर्देश दिया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जो राशन कार्ड डेड है, उसे भी तत्काल रद किया जाए. जो लोग आयकर दे चुके हैं या आयकर भुगतान कर रहे हैं और उनके नाम पर राशन कार्ड निर्गत है, उन लोगों के भी कार्ड रद किए जाएं. जिनको सरकारी नौकरी है और 10 हजार रुपये से ज्यादा प्रतिमाह वेतन पा रहे हैं, उनके भी राशन कार्ड रद किए जाएं.

PNCDESK

By pnc

Related Post