अब बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे पांच लाख

फर्टिलिटी के लिए बनाया जा रहा है बेहतर माहौल

युवा जोड़ियों को कई बच्चे पैदा करने की उनकी इच्छा पूरी हो सके




1980 से लेकर 2015 तक चली वन-चाइल्ड पॉलिसी ही जिम्मेदार

चीन में लोगों की बढ़ती उम्र के मुकाबले जन्म दर में गिरावट को लेकर वहां की सरकार ही नहीं बल्कि कंपनियां भी चिंतित हो चुकी हैं. अब चीन के सबसे बड़ी ट्रैवल एजेंसी ट्रिप डॉट कॉम ने अपने कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने लिए कैश देकर प्रोत्साहित करने का फैसला है. चीनी ट्रैवल एजेंसी ने कहा है कि 1 जुलाई से उसके कर्मचारी जितने बच्चे पैदा करेंगे. उन प्रत्येक बच्चों के लिए उस कर्मचारी को 50000 युआन (करीब 5 लाख 70 हजार रुपए) देगी. चीन में जनसंख्या की घटती दर के बीच यह किसी बड़ी प्राइवेट कंपनी की ओर से इस तरह की पहली कोशिश है.

हर बच्चे के लिए मिलेंगे पैसे

ट्रिप डॉट कॉम दुनिया की एक बड़ी ट्रैवल एजेंसियों में शामिल है. जिसके 400 मिलियन यूजर्स हैं. कंपनी के अनुसार वह अपने हर कर्मचारी को प्रत्येक बच्चे पैदा करने के लिए सालाना 10000 युआन देगी और पेरेंटल सहायता के तौर पर यह कैश सब्सिडी 5 साल तक दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि इस योजना पर करीब 1 बिलियन युआन की लागत आएगी. फर्टिलिटी के लिए बेहतर माहौल बनाने की कोशिश ट्रिप डॉट कॉम के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जेम्स लिआंग ने कहा है कि मैंने  हमेशा सुझाव दिया है कि सरकार बच्चे वाले परिवारों को पैसे दे. खासकर जिनके कई बच्चे हों. ताकि युवा जोड़ियों को कई बच्चे पैदा करने की उनकी इच्छा पूरी हो सके.

कंपनियां भी अपनी क्षमताओं के हिसाब से इसमें रोल निभा सकती हैं. जिससे कि फर्टिलिटी के लिए बेहतर माहौल बनाया जा सके. गौरतलब है कि चीन के जनसंख्या विशेषज्ञ लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि चीन के विकिसत होने से पहले उसकी आबादी बूढ़ी हो जाएगी और इसके पास काम करने लायक जनसंख्या नहीं रह जाएगी. चीन की इस स्थिति के लिए 1980 से लेकर 2015 तक चली उसकी वन-चाइल्ड पॉलिसी को जिम्मेदार माना जाता है. पिछले कुछ समय से चीन की स्थानीय सरकारें भी युवाओं से ज्यादा बच्चा पैदा करने की अपील कर रही हैं और उन्हें प्रोत्साहन देने वाली योजनाएं भी चला रही हैं. पिछले साल चीन की जनसंख्या दर प्रति 1000 आबादी पर घटकर 677 रह गई थी. जो कि अबतक की सबसे कम है. 2021 में वहां 1000 लोगों पर 752 बच्चे पैदा हुए थे.

दरअसल. चीन में बच्चों के पालन-पोषण पर आने वाली लागत के चलते युवा महिलाएं बच्चे पैदा करने के प्रति अनिच्छुक होती जा रही हैं. यहां तक कि वह एक भी बच्चा पैदा नहीं करने जैसे फैसला ले रही हैं. क्योंकि. कई बार बच्चों की देखभाल के लिए उन्हें अपने करियर से समझौता करना पड़ता है. करियर की चिंता ने भी बढ़ाई है ये समस्या इसकी वजह ये है कि आज भी चीन में बच्चों की देखभाल की मुख्य जिम्मेदारी माताओं पर ही आती है. जबकि दूसरी तरफ महिलाएं अपने करियर की तरफ भी काफी सजग हुई हैं. हालात ऐसे हो रहे हैं कि मार्च में कुछ राजनीतिक सलाहकारों ने सरकार को अविवाहित महिलाओं के लिए भी फर्टिलिटी सेवा शुरू करने पर विचार करने का सुझाव दिया था. ताकि जन्म दर को बढ़ाया जा सके.

PNCDESK

By pnc

Related Post