अब डबल जिम्मेवारी के साथ काम करना है: ऋतुराज सिन्हा




2024 में आयेंगे तो मोदी ही

नीतीश कुमार के राज से जनता को मिलेगी मुक्ति

भाजपा की केंद्रीय टीम में जगह मिलने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ऋतुराज सिन्हा

पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का जताया आभार

महागठबंधन के लोग कुछ भी कर ले आयेंगे तो मोदी ही,2024 में भाजपा की सरकार बनेगी और 25 के चुनाव में नीतीश जी के राज में बिहार की जनता ने जो कष्ट झेले हैं उससे मुक्ति मिलेगी.महागठबंधन की भी छुट्टी होगी.कांगेस के मुख्यालय में किसी कार्यकर्ता से जा के पूछिए की आईएनडीआईए का अर्थ नहीं बता पायेगा. ये बातें भाजपा की केंद्रीय टीम में दुबारा से राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के बाद पहली बार पटना पहुंचे ऋतुराज सिन्हा का एयरपोर्ट पर कही. उन्होंने कहा कि देश में बिहार की राजनीति और भाजपा के बारें में किसी को बताने की जरुरत नहीं है.

पटना आगमन पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया और जम कर नारे लगाए. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम में दायित्व मिला है और अब डबल जिम्मेवारी के साथ काम करना है. उन्होंने कहा कि बिहार के कार्यकर्ताओं के जोश को देखकर मुझे सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती है. पटना पहुंचने के बाद ऋतुराज सिन्हा ने उनपर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके मार्गदर्शन में काम करने का मौका मिला है.  

उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व का शुक्रगुजार हूं कि उन्हें इस लायक समझा गया,राष्ट्रीय दायित्व सौंपा गया. उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि जितनी लगन से उन्होंने पार्टी की पहले सेवा कि उससे अधिक मेहनत से पार्टी के लिए तत्पर रहेंगे. ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि संगठन की रचना सभी विषयों को ध्यान में रखकर की जाती है. सौभाग्य की बात है कि बिहार से उन्हें अवसर मिला है.

पहले भी बिहार के कई नेताओं को केंद्रीय टीम में अवसर मिल चुका है और बाद में भी जो योग्य लोग हैं उन्हें अवसर मिलता रहेगा. महागठबंधन कुछ भी कर लें आयेंगे तो मोदी ही.ऋतुराज सिन्हा ने कहा की एक व्यक्ति 18 साल से मुख्यमंत्री है और बाहर जा कर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनके अंदर अपना कॉन्फिडेंस नहीं है कि वे बिहार के 40 संसदीय क्षेत्र में से कहीं से चुनाव लड़ें. ललन सिंह सीनियर आदमी हैं लोकसभा में उनका बयान ओछा बयान है.ऐसे बयान शोभा नहीं देते हैं.

PNCDESK

By pnc

Related Post