अभी तो पुल जमींदोज हुआ, चुनाव में जनता जमींदोज कर देगी : ऋतुराज सिन्हा   




आज तो सिर्फ पुल जमींदोज हुआ, चुनाव में जनता जमींदोज कर देगी : ऋतुराज सिन्हा   

बिहार की बिगड़ ही रही छवि बिहारवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

पुल कभी हवा से तो कभी धूप से गिर जाता है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल के गिर जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में तय सीमा के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय मापदंड के अनुसार पूरे देश मेंसड़कों का निर्माण किया जा रहा हैं वही दूसरी तरफ बिहार में तथाकथित सुशासनबाबू के सरकार द्वारा बनाया गया पुल कभी हवा से तो कभी धूप से गिर जाता है. यहअत्यंत दुखद है इससे बिहार की छवि बिगड़ ही रही है वही हर बिहारवासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.


ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अपने को सुशासन की सरकार कहलाने वाले ही स्वयं बताएं कि आखिर 1700 करोड़ की लागत से बनने वाला पुल अगर पानी में बह जाए तो इसे क्या कहेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को घटित देख कर यह कहना गलत नहीं होगाकि बिहार कीजनता की कमाई, बिहार सरकार,भ्रष्टाचारियों के द्वारा पानी में बहा रही है जोहर बिहारी के लिए शर्म की बात है. अगर बिहार के मुखिया अपने महत्वाकांक्षा की प्राप्ति हेतु दिव्य स्वप्न में  इस तरह मशगूल रहेंगे तो आज तो सिर्फ पुल जमीदोज हुआ, तो 2024 और 2025 में जनता के द्वारा यह स्वयं न हो जाए तो आश्चर्य किसी का नहीं होगा.

PNCDESK

By pnc

Related Post