आजमगढ़ फिल्म में बिना पैसे का किया काम
छोटी भूमिका को फिल्म में लीड रोल की जगह प्रस्तुत किया गया है
एक होर्डिंग में पंकज त्रिपाठी मौलवी के गेटअप में नजर आते हैं. वे ऐसे मौलवी के किरदार में हैं, जो युवाओं को आतंकवाद की राह दिखाता है. खबर है पंकज त्रिपाठी को जब इस बारे में पता चला तो वे नाराज हो गए और अब कानूनी कार्रवाई करने के मूड में हैं. पंकज त्रिपाठी को बताया गया था कि ये शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने इसके लिए सिर्फ तीन दिन ही शूटिंग भी की. लेकिन फिल्म के निर्माता उनके नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को ऐसे प्रचारित कर रहे हैं, जैसे फिल्म में उनकी लीड भूमिका हो. पंकज त्रिपाठी नहीं चाहते हैं कि फिल्म में उनके नाम को जोड़कर सस्ती लोकप्रियता बटोरी जाए . पंकज त्रिपाठी ने बिना पारिश्रमिक लिए इस फिल्म में काम किया था। पंकज चाहते हैं उनके नाम का फायदा उठाकर फिल्म को प्रचारित ना किया जाये और अगर वह नहीं मानेंगे तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
फिल्म आजमगढ़ के निर्देशक कमलेश कुमार मिश्रा हैं जो अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुके हैं. आजमगढ़ का नाम जब सामने आता है तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस जिले से जुड़े तमाम अराजक तत्वों के नाम दिमाग में घूम जाते हैं. ओटीटी क्रिएटिव हेड संजय भट्ट से इस बारे में बात की गई तो उनका कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से हमने यह दिखाने की कोशिश की है कि आजमगढ़ का रहने वाला हर युवक आतंकवादी नहीं होता है. इस फिल्म को सीरीज और फिल्म दोनों रूप में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की उनकी योजना है। ये फिल्म 90 मिनट की है, जिसकी शूटिंग 2018 में की गई थी. कोरोना काल में थिएटर्स की दिक्कतों की वजह से इसे समय पर 2019 में रिलीज नहीं किया गया.
उनका कहना है कि फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका है और पोस्टर में जिस तरह से उनके चेहरे को प्रमुखता से दिखाया जा रहा है, वह गलत है.
पंकज त्रिपाठी फिल्मों और ओटीटी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय नाम हैं. वेब सीरीज की दुनिया में उनके किरदार जैसे कालीन भैया, माधव मिश्रा, सुल्तान क़ुरैशी, भानु प्रताप पांडेय बहुत लोकप्रिय हुए हैं. बिहार के रहने वाले पंकज ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अपनी पढ़ाई की थी. मुंबई में उनका एक लंबा संघर्ष रहा है और पिछले 6 सालों ने वेब शोज और फिल्मों ने उन्हें लोकप्रियता दी है. कुछ टीवी सीरियल्स के साथ रण और अग्निपथ जैसी फिल्मों में छोटे छोटे रोल्स के बाद उन्होंने न्यूटन, गुड़गांव, गुंजन सक्सेना, पीलीभीत और कागज जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई. 2023 में जल्द ही पंकज त्रिपाठी की मूवी ओह माई गॉड 2 रिलीज होगी. इसमें उनके साथ अक्षय कुमार हैं.
Bollywood desk