अब लालू के इलाज के लिए एम्स नहीं तैयार




चिकित्सकों ने उन्हें रांची लौटने की दी सलाह

रात भर इमरजेंसी में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया

राजद नेताओं ने इलाज में भी राजनीति की बात की

एम्स ने राजद  सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एडमिट करने से मना कर दिया है.आज सुबह 4 बजे उन्हें वापस रिम्स, रांची लौटने के लिए कहा गया. लालू प्रसाद आज दोपहर 3:00 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से वापस रांची आएंगे. मंगलवार रात लालू यादव किडनी की स्थिति बिगड़ने के बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली गए थे. रात भर इमरजेंसी में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. तबीयत को देखते हुए बुधवार को रांची रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक बुलाई गई. बोर्ड की मीटिंग के बाद उन्हें एम्स  दिल्ली रेफर कर दिया गया.

लालू प्रसाद की फ़ाइल फोटो

अब लोगों में इस बात को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है कि आखिरकार लालू प्रसाद को एम्स से लौटाया क्यों जा रहा है.राजद नेताओं ने कहा है कि राजद सुप्रीमों के इलाज के लिए भी अब राजनीति की जाने लगी है.रात को ही लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की पूरी जांच की गई. कहा जा रहा था कि उनके किडनी में क्रेटनीन का लेवल बढ़ गया है. इसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई है.  लेकिन ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एम्स में उन्हें ठीक-ठाक पाया गया. लालू प्रसाद यादव कल रात एम्स की इमरजेंसी पहुंचे थे. वहां कुछ घण्टे उन्हें निगरानी में रखा गया था और जांच की गई थी. इसके बाद रात को ही इमरजेंसी से उन्हें छुट्टी दे दी गई.

PNCDESK

By pnc

Related Post