किसानों पर भी पड़ रहा है नोट बंदी का असर
ग्रामीण इलाकों में रोजगार घटा
नोटबंदी के असर का पता लगाने 81 ब्यूरोक्रेट्स को राज्यों में भेजे गए थे
डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंकों के लिए नॉर्म्स में छूट देने होंगे
केंद्र सरकार ने नोटबंदी के असर का पता लगाने के लिए 81 ब्यूरोक्रेट्स को राज्यों में भेजा था इन ब्यूरोक्रेट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नोटबंदी से ग्रामीण इलाकों में रोजगार घटा है और बुआई के सीजन में किसानों पर नकारात्मक असर पड़ा है.
इस स्टडी के लिए ब्यूरोक्रेट्स को टीमों में बांटा गया था और हर टीम में तीन ब्यूरोक्रेट शामिल थे.इन टीमों में से प्रत्येक की अगुवाई एक अडिशनल सेक्रेटरी ने की थी. इन टीमों की ओर से दी गई रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि सरकार अब इनकी रिपोर्ट पर विचार कर आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है.अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मुख्य समस्या नकदी की कमी की नहीं, बल्कि छोटे डिनॉमिनेशन के नोटों की कम उपलब्धता की है. बहुत सी रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में तुरंत छोटे डिनॉमिनेशन के नोट भेजने, डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंकों के लिए नॉर्म्स में छूट देने और कैशलेस ट्रांजैक्शंस के लिए प्रचार तेज करने के सुझाव दिए गए हैं.