प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के घर में काम करने वाले शीर्ष के अधिकारी ने गोपनीयता की कसम खाई थी. नोटबंदी के फैसले को लागू हुए एक महीना बीत चुका है. इसके फायदे को लेकर सरकार लगातार नए नए काम हो रहे हैं परजो पर्दे के पीछे की असली कहानी इसके लागू करने से पहले की है अब सामने आ गई है . फैसले को सीक्रेट रखने के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी प्लानिंग की थी. रेवेन्यू सेक्रेटरी हसमुख अढिया समेत 6 लोगों की एक टीम बनी थी. ये मोदी के घर पर गुप्त रूप से काम करते थे. बताया जाता है कि इस टीम में शामिल अफसरों को गोपनीयता बरतने की शपथ दिलाई गई थी.जिसके बाद लगभग चार महीनो तक ये काम चला .