खजुरी पंचायत उपचुनाव में मुखिया पद के नामांकन कराने पहुंचे मुकेश तिवारी उर्फ मिन्टु ने बुधवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।
मशरक प्रखण्ड के खजूरी पंचायत के उप चुनाव में मुखिया पद हेतु अभी तक कुल सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया। मालूम हो कि वर्तमान मुखिया मृदुला देवी के आकस्मिक निधन के बाद हो रहे प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10 खजुरी पंचायत में हो रहा है बुधवार को तीन लोगों ने नामांकन किया।
जिसमें मुकेश तिवारी उर्फ मिन्टु तथा पूर्व मुखिया त्रिभुवन सिंह के पत्नी निशा देवी ने मुखिया पद हेतु नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। ।पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 1374 एवं राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के पत्रांक 352 के द्वारा पंचायत उप निर्वाचन-2020 के लिए कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया गया है। रिक्त पदों के लिए नाम निर्देशन की तिथि 20 फरवरी से 27 फरवरी तक निर्धारित है। 29 फरवरी को संवीक्षा की अंतिम तिथि एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि दो मार्च निर्धारित है। मतदान 18 मार्च को होगी तथा मतगणना की तिथि 20 मार्च निर्धारित है। पुनर्मतदान नहीं होने की स्थिति में जिस प्रखंड में पंच/वार्ड सदस्य के अतिरिक्त किन्हीं अन्य पद का निर्वाचन नहीं होगा तो उस प्रखंड के पंच/वार्ड सदस्य पदों की मतगणना 18 मार्च की संध्या 6:00 बजे (मतदान समाप्ति के बाद) उसी प्रखण्ड में की जायेगी। सारण जिला में एक जिला परिषद सदस्य, दो मुखिया, पांच जब सरपंच, चार पंचायत समिति सदस्य, 33 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 65 ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए उप चुनाव होना है।