देवहर समाज की जाले सभा में हुंकार, चाहिए एससी का दर्जा




पटना का सम्मेलन तय करेगा देवहर जाति की दशा और दिशा – गौरव

राजनीतिक हिस्सेदारी से पीछे हटने का सवाल नहीं

संजय मिश्र,दरभंगा

देवहर समुदाय विकास समिति ने शनिवार को जाले विधानसभा का जातीय सम्मेलन सिंहवाड़ा प्रखंड के अग्यासपूर में आयोजित किया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि देवहर समुदाय विकास समिति के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव शरीक हुए. देवहर जाति को राजनीतिक हिस्सेदारी, सरकार में भागीदारी, एससी में शामिल करने की मांग को लेकर फरवरी 2024 में पटना में होने वाली देवहर समुदाय के राष्ट्रीय सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया.

मौके पर आयोजित विधानसभा सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने कहा कि राजनीतिक दृष्टिकोण से हासिये पर देवहर जाति का उत्थान तभी संभव होगा जब हमें भी राजनीतिक दलों के द्वारा राजनीतिक हिस्सेदारी, सरकार में भागीदारी सुनिश्चित हो. देवहर जाति समाज के मुख्य धारा में तभी आएगी जब हमें अनुसूचित जाति का दर्जा दिया जायेगा. गौरव ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी इस समाज में गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी चरम पर है. आज तक देवहर समाज के किसी भी व्यक्ति को विधानसभा, लोकसभा अथवा किसी अन्य सदन का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है.

नतीजतन हम अपनी समस्याओं को सदन या सरकार तक नहीं रख पाए हैं. उन्होंने कहा कि देवहर समुदाय भी अपनी समस्या और आवाज रखने के लिए राजनीतिक दलों से हिस्सेदारी मांगती है. राजनीतिक हिस्सेदारी के बाद ही सरकार में साझेदारी संभव है. उन्होंने ये भी कहा कि देवहर समुदाय राजनीतिक हिस्सेदारी सरकार में भागीदारी और एससी में शामिल होने की मांग को लेकर आगामी फरवरी माह में पटना में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा. पटना का यह राष्ट्रीय सम्मेलन देवहर समुदाय की दिशा और दशा तय करेगा. डॉ गौरव ने आगे कहा कि दरभंगा में पिछले दिनों आयोजित संकल्प सभा के माध्यम से जिस प्रकार से समाज के लोगों ने चट्टानी एकता का परिचय दिया उसी प्रकार से पटना में भी अपनी ताकत दिखानी है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार लाल ने तो मंच संचालन ओमप्रकाश आजाद और राजेन्द्र लाल देव ने संयुक्त रूप से की.
मौके पर कार्यक्रम को समुदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार देव, उपाध्यक्ष गोपाल लाल देव, सचिव विनोद लाल देव, बहेरी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज लालदेव, महेश लाल देव, सतनारायण लालदेव, दिलीप लालदेव, विजय लाल देव, राजेंद्र लाल देव, सुजीत गौरव, जगदीश लाल देव, काली प्रसाद देव, संजय कुमार देव, पारस कुमार देव, राहुल प्रसाद देव, न्यूटन कुमार देव, हरेराम लाल देव, रामबाबू लाल देव, रंजीत कुमार देव, विजय कुमार देव, दिलीप लालदेव, मिथिलेश भारती, बबलू लाल देव, मिंटू लाल देव, धर्मेंद्र लाल, राजीव कुमार देव, रामप्रवेश लाल, राजारमलाल देव, प्रदीप लाल, रूपेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया.

By pnc

Related Post