01 मार्च से ट्रेन के डिब्बों पर नही लगेंगे आरक्षण चार्ट -रेल मंत्रालय
पटना, 17 फरवरी. अब रेलवे की आरक्षित बोगियों में चिपकने वाले आरक्षण 1 मार्च से नही लगेंगे. जी हां चौंकिये मत! इंडियन रेलवे को पेपरलेस करने के उद्देश्य से रेलवे ने यह बड़ा फैसला किया है. रेलवे ने यह परिवर्तन 1 मार्च से अगले 6 माह तक के लिए किया है. बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनो के तर्ज पर रेल मंत्रालय ने अब सभी जोन के रेलवे रुट में चलने वाली ट्रेनों में आरक्षण चार्ट नही चिपकाने सम्बंधित आदेश जारी किया है. बताते चलें कि इससे पूर्व भारतीय रेलवे के नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, मुंबई सेंट्रल, चेन्नई सेंटर, हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर प्रायोगिक आधार पर सभी ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों पर आरक्षण चार्ट चिपकाना बंद कर दिया था.
अपने प्रयोग में सफल रहे रेल मंत्रालय ने अब इसे छोटे स्टेशनों पर भी लागू करने की योजना तैयार की है. रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को निर्देश दिया है कि वे 01 मार्च, 2018 से तत्कालीन A1, A और B श्रेणी के सभी स्टेशनों पर ट्रेनों के आरक्षित डिब्बों पर अगले 6 महीने तक आरक्षण चार्ट चिपकाना बंद कर दें.
इस दौरान प्लेटफॉर्मों पर ट्रेनो के फिजिकल या डिजिटल चार्ट लगना जारी रहेगा. इसके साथ ही उन सारे रेलवे स्टेशनों पर जहां इलेक्ट्रॉनिक चार्ट दिखाने वाला प्लाज्मा लगाया गया है और वह उचित तरीके से कार्य कर रहा है, ऐसे प्लेटफॉर्मों पर फिजिकल आरक्षण चार्ट लगाना बंद किया जा सकता है.
पटना नाउ ब्यूरो की रिपोर्ट